हांगझोऊ । भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर (By Defeating Sri Lanka by 19 Runs) 19वें एशियाई खेलों में (In the 19th Asian Games) स्वर्ण पदक जीता (Won Gold Medal) । खेलों के इस संस्करण में यह भारत का दूसरा स्वर्ण है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में भाग ले रही थी, ऐसे में उसने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
हांगझोउ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में 7 विकेट खोकर भारत ने 116 रन बनाए और श्रीलंका को 117 रन का टारगेट दिया। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सकी। टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने 14 रन जाते-जाते अपने तीन विकेट गंवा दिए। ये तीनों विकेट तेज गेंदबाज टिटास साधू ने लिए। तीन विकेट गिरने के बाद हसिनी परेरा ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाकर श्रीलंका को 50 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने परेरा की तूफानी पारी का अंत किया। परेरा ने चार चौके और एक सिक्स की मदद से 22 गेंदों पर 25 रन बनाए।
परेरा के आउट होने के बाद नीलाक्षी डिसिल्वा और ओशादी रणसिंघे ने 28 रनों की साझेदारी करके पारी को संभालने की कोशिश की। डिसिल्वा को पूजा वस्त्राकर ने बोल्ड कर दिया। परेरा के बाद दीप्ति शर्मा ने ओशादी को भी आउट कर दिया, जिसके बाद भारत का काम आसान हो गया। भारत की ओर से टिटास साधू ने छह रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ को दो, जबकि दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट हासिल हुआ। श्रीलंकाई टीम हार के बावजूद सिल्वर जीतने में कामयाब रही। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर इस इवेंट का ब्रॉन्ज जीता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved