पल्लेकेले। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (नाबाद 71) और स्मृति मंधाना (नाबाद 94) के बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय महिला(Indian woman) क्रिकेट टीम ने दूसरे एकदिवसीय मैच (ODI match) में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।
इस मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली और स्मृति ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों (Sri Lankan bowlers) की जमकर खबर ली। शेफाली 71 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की बदौलत 71 और मंधाना 83 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्के की बदौलत 94 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों ने 25.4 ओवर में 174 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही भारत ने टी-20 श्रृंखला के बाद एकदिनी श्रृंखला भी अपने नाम कर ली। भारत ने पहला एकदिनी 4 विकेट से जीता था।
इससे पहले इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवरों में 173 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से अमा कंचना ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। कंचना के अलावा निलकशी डी सिल्वा ने 32, अनुष्का संजीवनी ने 25 और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 27 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह ने 4, मेघना सिंह और दीप्ती शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved