img-fluid

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

July 31, 2022

एजबेस्टन: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) शानदार वापसी की है. टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में (IND-W vs PAK-W) चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Opener batsman Smriti Mandhana) 42 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहीं. 8 चौके और 3 छक्के लगाए. भारतीय टीम (Indian team) को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार मिली थी. बारिश के कारण मैच को 18-18 का कर दिया गया था. पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 99 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की अगुअवाई में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 11.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 38 गेंद का खेल बाकी था. टीम अपने अंतिम लीग मैच में अब तक 3 अगस्त को बारबाडोस से भिड़ेगी.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने बेहद ही आक्रामक शुरुआत की. 5 ओवर के पावरप्ले के बाद स्कोर बिना विकेट के 52 रन था. मंधाना 23 गेंद पर 39 और शेफाली वर्मा 7 गेंद 12 रन बनाकर खेल रही थीं. पहले 5 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 10 बाउंड्री लगाई. इसमें इसमें 7 चौका और 3 छक्का शामिल था. मंधाना ने 31 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. 26 साल की इस बल्लेबाज का यह टी20 इंटरनेशनल करियर का 15वां अर्धशतक है.

शेफाली के साथ 61 रन जोड़े
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 61 रन जोड़े. शेफाली 9 गेंद पर 16 रन बनाकर लेग स्पिनर तुबा हसन का शिकार हुईं. लेकिन तब तक भारतीय टीम मैच में काफी आगे हो चुकी थी. नंबर-3 पर एस मेघना उतरीं. वे 16 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए मंधाना के साथ 33 रन जोड़े. वे जब आउट हुईं, तब टीम को जीत के लिए सिर्फ 6 रन और बनाने थे. जेमिमा रोड्रिग्ज 2 रन नाबाद रहीं.

इससे पहले पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारुफ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. एक समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 50 रन था. लेकिन टीम ने अंतिम 9 विकेट सिर्फ 49 रन पर गंवा दिए. ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली ने सबसे अधिक 32 रन बनाए. वहीं अलिया रियाज ने 18 रन का योगदान दिया. स्नेह राणा ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए. बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को भी 2 विकेट मिला. इसके अलावा शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह और मेघना सिंह ने भी एक-एक विकेट लिए.

Share:

1st क्लास की बच्ची ने पीएम को लिखी चिट्ठी, लिखा- मोदी जी आपने पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी, मैं क्या करूं

Sun Jul 31 , 2022
कन्नौज। देश में बढ़ती महंगाई (rising inflation) को लेकर जहां एक ओर विपक्ष सरकार (opposition government) पर हमलावर है वहीं आम नागरिक भी महंगाई से परेशान (troubled by inflation) हो गया है। महंगाई का आलम यह है कि हर जरूरत की चीजों पर दाम बढ़ गए हैं। खाने से लेकर पढ़ने वाली वस्तुएं भी अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved