• img-fluid

    श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित, हरमनप्रीत को मिली कमान

  • June 09, 2022

    नई दिल्ली। दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (Veteran batsman Mithali Raj) के संन्यास के कुछ घंटो बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India- BCCI) ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी है। जून-जुलाई में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए BCCI ने टीमों का ऐलान किया है। अनुभवी तेज गेंदबाजों झूलन गोस्वामी को वनडे टीम में नहीं चुना गया है।


    टी-20 सीरीज के लिए टीम में जेमिमाह रोड्रिग्स और सब्भिनेनी मेघना की वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने विमेंस टी-20 चैलेंज में ट्रेल ब्लेजर्स की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि, जेमिमाह वनडे टीम में जगह नहीं बना सकी है। वहीं बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज राधा यादव की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने मार्च 2021 में अपना पिछला वनडे मैच खेला था।

    हरलीन देओल की वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्होंने फरवरी 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और उसके बाद से कोई वनडे नहीं खेला है। उन्हें पिछले साल न्यूजीलैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में भी जगह नहीं मिल सकी थी। ऑलराउंडर स्नेह राणा और बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज एकता बिष्ट किसी भी टीम में नहीं चुने गए हैं। वहीं तानिया भाटिया भी टी-20 टीम से बाहर हो गई हैं।

    भारतीय वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) और हरलीन देओल।

    भारतीय टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमाह रोड्रिग्स और राधा यादव।

    कार्यक्रम
    भारतीय महिला टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 23 जून को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद अगले दो मैच क्रमशः 25 और 27 जून को खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 01 जुलाई से हो जाएगी। वहीं 04 और 07 जुलाई को बचे हुए दो वनडे खेले जाएंगे। बता दें टी-20 सीरीज दांबुला में जबकि वनडे सीरीज कैंडी में खेली जाएगी।

    Share:

    AUS vs Sri: दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

    Thu Jun 9 , 2022
    कोलंबो। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने कोलम्बो में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले (second T20 match) में श्रीलंका (Sri Lanka) को तीन विकेट से हराकर (by three wickets) तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान श्रीलंका पहले खेलते हुए नौ विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved