मुंबई । अखिल भारतीय वरिष्ठ महिला चयन समिति (All India Senior Women’s Selection Committee) ने इंग्लैंड (England) दौरे के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी और 1 टेस्ट, तीन एकदिनी और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। टेस्ट टीम में टी-20 की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जगह मिली है। शेफाली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगी।
श्रृंखला की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। दौरे का एकमात्र टेस्ट 16 से 19 जून तक ब्रिस्टल में खेला जाएगा। इसके बाद 27 जून से 3 जुलाई तक तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और 09 से 15 जुलाई तक तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है:-
टेस्ट और एकदिवसीय टीम :- मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), पूनम राउत, प्रिया पुनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेट कीपर) ), इंद्राणी रॉय (विकेट कीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव।
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिगेज, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेट-कीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved