नई दिल्ली। पति के साथ श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) का प्रकाश पर्व (Prakash Parv ) मनाने लाहौर(Lahore) गई एक महिला ने मुल्तान निवासी पाकिस्तानी शख्स से लाहौर में ही निकाह (woman married a Pakistani man from Multan in Lahore) रचा लिया. महिला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की रहने (woman from west bengal) वाली है.
श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) का प्रकाश पर्व (Prakash Parv) मनाने के लिए 17 नवंबर को पाकिस्तान(Pakistan) गए श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल भारतीय मूल की एक मूक-बधिर महिला ने लाहौर में निकाह रचा (woman got married in lahore) लिया. लाहौर (lahore) की एक मस्जिद में उसने मुस्लिम रीति-रिवाज (Muslim customs) के अनुसार निकाह किया.
जानकारी के अनुसार, भारत से दिल्ली का वीजा लगवाकर पाकिस्तान गई 40 साल की परमजीत कौर पिछले दो सालों से पाकिस्तानी शख्स से इंटरनेट मीडिया के जरिए जुड़ी थी. परमजीत कौर कोलकाता में रह रही थी.
यह कोई पहला केस नहीं है, जब श्रद्धालुओं के जत्थे में शामिल महिलाओं ने पाकिस्तानी शख्स से शादी की हो. इससे पहले भारतीय पंजाब के बलाचौर शहर की रहने वाली किरण बाला ने जत्थे में जाकर पाकिस्तान में एक मुस्लिम युवक के साथ निकाह किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved