नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल (Indian values) की एक महिला की हत्या (murder of woman) का मामला सामने आया है. हैदराबाद (Hyderabad) की 36 साल की महिला चैतन्या मधागनी (Chaitanya Madhagani) की ऑस्ट्रेलिया में हत्या कर दी गई है. वह अपने पति और बेटे (husband and son) के साथ ऑस्ट्रेलिया में रह रही थीं. शनिवार को उनका शव सड़क किनारे कूड़ेदान में पाया गया है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार चैतन्या की कथित तौर पर उनके पति ने हत्या कर दी थी, जो घटना के बाद हैदराबाद चला गया और अपने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बनने के बाद चैतन्या और उनके पति अशोक राज वरिकुप्पला अपने बेटे के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्वाइंट कुक में बस गए थे.
पांच मार्च को भारत गया था पति
रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना की स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच चल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वेता का पति अशोक राज अपने पांच साल के बेटे के साथ तकरीबन पांच मार्च को भारत गया था. इसके बाद से ही स्वेता गायब थीं और उनका संपर्क किसी नजदीकी या दोस्त से नहीं हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved