Indian Technology-वैसे तो हमारे इंडिया में टैलेंट (talent in india) की कोई कमी नहीं है। जुगाड़ के मामले में हम भारतवासियों (Indians) का कोई तोड़ नहीं है। यहां लोग कम संसाधनों में एक से बढ़कर एक जुगाड़ कर अपना काम निकलवाते हैं। फिर इस सोशल मीडिया के जमाने में तो हर तरह के जुगाड़ कुछ ही देर में वायरल हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा अनोखा जुगाड़ दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आपकी आँखें भी फटी की फटी रह जाएगी। जुगाड़ के जरिए लोग कई बार ऐसी-ऐसी चीजें बना लेते हैं, जिसे देखने के बाद बड़े से बड़ा इंजीनियर भी हैरान रह जाए। ऐसी ही एक जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डाल रही है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
आपको बता दें कि आज तक आपने कोयले वाली इस्त्री से धोबी को कपड़े प्रेस करते देखा होगा या फिर बिजली वाली इस्त्री का इस्तेमाल करते देखा होगा, लेकिन हाल ही में वायरल हुई एक शख्स की जुगाड़ को देख आप भी अचंभित हो जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स LPG सिलेंडर वाली इस्त्री से कपड़े प्रेस करता दिख रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई सोच में पड़ा हुआ है। इंटरनेट पर लोग इस वायरल वीडियो की वाह-वाही करते नहीं थक रहे हैं।
https://www.instagram.com/giedde/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c0e24f16-0682-4666-90de-2f13157b91d6
वायरल हो रहे इस 42 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स को कपड़े प्रेस करने के लिए कोयले या बिजली वाली इस्त्री नहीं, बल्कि LPG सिलेंडर गैस (LPG Gas Cylinder) की मदद से चलने वाली इस्त्री का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है। वीडियो एक व्यक्ति कपड़े प्रेस करने वाले शख्स से पूछ रहा है कि ये प्रेस सिलेंडर से कैसे काम करती है? इस पर शख्स ने कहा कि ‘नहीं पता है, लेकिन पिछले साल से इस प्रेस का इस्तेमाल कर रहे है.’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘gieddee’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 32 हजार ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या कोई बताएगा इसे कैसे यूज करते हैं?’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह टेक्नोलॉजी भारत के बाहर नहीं जानी चाहिए।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved