• img-fluid

    टी-20 वर्ल्डकप से पहले बढ़ी भारतीय टीम की चिंता, फिर से चोटिल हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

  • September 29, 2022

    नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तिरुवनन्तपुरम में टी-20 सीरीज़ का पहला मैच खेला गया और भारत इन इस मैच को आठ विकेट से जीत लिया है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग का फैसला किया था, लेकिन टॉस के वक्त टीम इंडिया को एक ऐसी खबर मिली जो टी-20 वर्ल्डकप से पहले काफी दिक्कतें पैदा कर सकती हैं. भारतीय टीम (Indian team) के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Fast bowler Jasprit Bumrah) एक बार फिर चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह यह मैच नहीं खेल पाए.

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) ने टॉस के वक्त जानकारी दी की, जसप्रीत बुमराह को कुछ दिक्कत है इस वजह से वह ये मैच नहीं खेल पा रहे हैं. इसके बाद बीसीसीआई द्वारा जसप्रीत बुमराह को लेकर अहम अपडेट भी दिया गया.


    बीसीसीआई द्वारा ट्वीट कर यह अपडेट दिया गया है कि जसप्रीत बुमराह के बैक में दर्द हुआ है, जिसकी वजह से वह पहला टी-20 मैच नहीं खेल पाए हैं. मंगलवार को प्रैक्टिस में जसप्रीत बुमराह को कमर में दर्द हुआ था, जिसकी वजह से वह प्लेइंग-11 में वह नहीं चुने गए हैं.

    हाल ही में चोट से उबरे थे जसप्रीत बुमराह
    आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह कुछ वक्त पहले ही टीम इंडिया में वापस आए थे, उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में दो मैच खेले थे. लेकिन इन दो मैच में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था, इस बीच उन्हें अब प्रैक्टिस सेशन (practice session) के दौरान चोट लगी है. इस वजह से वह इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं.

    जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्डकप में टेंशन बढ़ा सकता है. भारत को कुछ दिन बाद ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है. लेकिन उससे पहले जसप्रीत बुमराह का इस तरह बार-बार चोटिल होना टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकता है.

    भारत:
    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

    साउथ अफ्रीका:
    क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज़ शम्सी

    Share:

    रोहित शर्मा के फैन ने कर दी सारी हदें पार, मैदान पर जाकर कर दिया कुछ ऐसा कारनामा

    Thu Sep 29 , 2022
    नई दिल्ली। टीम इंडिया (team india) को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) पहुंचने के बाद ग्रैंड वेलकम फैंस की तरफ से मिला था, जहां टीम बस के आसपास भी हजारों लोगों की भीड़ जमा थी। खासकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर केरल के फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिला। मैच से पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved