img-fluid

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम की बढ़ी चिंता, दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

July 15, 2021

नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ (test series) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. टीम इंडिया (Team India) के दो प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. ये तब हुआ है जब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के बाद से ही टीम इंडिया ब्रेक पर चल रही है. जो दो प्लेयर्स कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं, उनमें से एक रिकवर भी हो गया है जबकि दूसरे प्लेयर ऋषभ पंत का टेस्ट पोसिटिव पाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों ही खिलाड़ियों को ठंड लगने, खांसी जैसे हल्के लक्षण हुए थे. लेकिन दोनों की ही हालत काबू में है. पॉजिटिव आने के बाद एक खिलाड़ी टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है, जबकि दूसरे प्लेयर का टेस्ट 18 जुलाई को किया जाएगा. 18 जुलाई को आइसोलेशन (isolation) में प्लेयर का दसवां दिन होगा.

सूत्रों के मुताबिक, रविवार को दूसरे खिलाड़ी का टेस्ट होगा, नेगेटिव आने पर जल्द ही वह खिलाड़ी भी बाकी टीम के कैंप के साथ शामिल हो जाएगा. इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज़ से पहले चिंता का विषय नहीं है. क्योंकि सभी खिलाड़ी ठीक हैं, नियमों का पालन कर रहे हैं और रेगुलर तौर पर सभी का टेस्ट किया जाना है.


आपको बता दें कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच अगस्त के पहले हफ्ते में खेला जाना है. उससे पहले 20 जुलाई से भारतीय टीम को एक काउंटी मैच खेलना है, जो तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच होगा.

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद से ही ब्रेक पर थे. सभी खिलाड़ी इस दौरान यूके में ही थे और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज़ से पहले सभी खिलाड़ियों को कैंप में इकट्ठा होना था.

Share:

ओलंपिक के पारंपरिक पदक समारोह के लिए हुए कई अहम बदलाव, इस वजह से लिए गया फैसला

Thu Jul 15 , 2021
  नई दिल्ली। ओलंपिक (Olympics) की 339 स्पर्धाओं के पारंपरिक पदक समारोह के लिए ‘बहुत अहम बदलाव’ किए गए हैं. इस बार टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को फैलने से बचाए रखने के लिए खुद ही अपने गले में पदक डालने होंगे. खेलों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved