img-fluid

ऑस्ट्रेलिया से हारकर भी टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचेगी भारतीय टीम

November 06, 2024

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड (Indian-New Zealand) से मिली तीन लगातार हार से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. अब उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत की जरूरत है. अगर टीम इंडिया 4-0 से सीरीज जीतने में कामयाब हुई तो वो फाइनल में जगह बना सकता है. हालांकि हार के बाद भी उसके लिए दरवाजे बंद नहीं होंगे लेकिन उसे दूसरी टीमों नतीजे के भरोसे रहना होगा.



अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार भी जाती है तो उम्मीदें खत्म नहीं होंगी. भारत अगर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज 2-3 से हारता है तो भी वे WTC 2023-25 के फाइनल में पहुंच सकता है. हार के बाद भारत के जीत का प्रतिशत 53.51 होगा, जो मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर होगा.

भारत को दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए अलग अलग समीकरण के भरोसे रहना होगा. न्यूजीलैंड की टीम पर टीम इंडिया की नजर रहेगी. इंग्लैंड टीम अगले महीने न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड पहले ही WTC फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को 3-0 से हराता है तो मेजबान टीम का जीत प्रतिशत काफी कम हो जाएगा. अगर सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है तो यह भारत को फायदा पहुंचेगा.

सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के जीत का प्रतिशत 52.38 होगा. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ भारत की नजर दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर होगी. भारत चाहेगा कि यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जाए.

Share:

महायुति और MVA में शहर की 36 सीटों के लिए होगी वर्चस्व की जंग

Wed Nov 6 , 2024
मुंबई। मुंबई की कुल 36 विधानसभा सीटों पर 420 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी दोनों देश की आर्थिक राजधानी में वर्चस्व की लड़ाई में हैं. दो प्रमुख क्षेत्रीय दलों, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में विभाजन के बाद, हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved