img-fluid

ग्रीनपार्क में आज पहले टेस्ट मैच में जीत के इरादे से उतरेंगी भारतीय टीम

November 25, 2021

कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ (against New Zealand) टी-20 सीरीज (T20 series) में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से युवा जोश से लबरेज भारतीय टीम (Indian team) गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम (green Park Stadium) में दो टेस्टों मैचों की श्रृखंला का पहले मैच का आगाज करते हुए अपना दम दिखाएगी।

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली,रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में कीवी टीम से लोहा लेने वाली भारतीय टेस्ट टीम में अनुभव के साथ-साथ युवा जाेश का संगम देखने को मिलेगा। श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा अंतिम 11 में मौका मिलने पर अपने पदार्पण टेस्ट में खुद के चयन को सही साबित करने के लिये पूरा दमखम दिखायेंगे। वहीं, ग्रीनपार्क की पिच गेंद और बल्ले से श्रेयस अय्यर और जयंत यादव की परीक्षा लेगी।

पिछले कुछ समय से फार्म के लिये संघर्ष कर रहे कप्तान रहाणे और उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा के पास कीवी टीम के खिलाफ स्कोरबोर्ड को चलाने का खास दायित्व होगा। विकेट के पीछे का जिम्मा संभालने का जिम्मा कोच राहुल द्रविड़ अनुभवी ऋद्धिमान साहा को देते है या टेस्ट में पदार्पण करने वाले श्रीकर भरत को यह कल ही टीम के ऐलान पर पता चल सकेगा।


तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नेतृत्व में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज अथवा प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाजी दर्शकों के लिये कौतूहल का विषय होगी। वहीं अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के अलावा तेज तर्राक क्षेत्ररक्षक रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, जयंत यादव अपनी फिरकी से कीवी टीम को परेशान कर सकते हैं।

बाहर हुए लोकेश राहुल
मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से अंतिम समय में टीम से बाहर हुये लोकेश राहुल के स्थान पर मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की जोड़ी भारतीय टीम के लिये बल्लेबाजी की शुरूआत कर सकती है। मयंक अब तक 14 मैचों में 45.73 की औसत से 1052 रन बना चुके है। जिसमें उनके तीन शतकों में दो दोहरे शतक शामिल है। 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 243 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। जबकि इससे पहले उन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 215 रन बनाये थे। हालांकि शुभमन गिल के बल्ले को पहले शतक का इंतजार है। मगर अब तक के आठ मैचों के संक्षिप्त करियर में उन्होंने चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है।

जयंत यादव के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड
मात्र चार टेस्ट खेलने के बावजूद दुनिया भर में अपने प्रदर्शन की धाक जमाने वाले राइट आर्म आफ ब्रेक गेंदबाज जयंत यादव के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड दर्ज है जब उन्होने नौवें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया था। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जयंत ने 104 रनों की अहम पारी खेली थी। जयंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक एक वन डे मैच खेला है। जिसमें उन्होने चार ओवर में महज आठ रन देकर मार्टिन गप्टिल को चलता किया था।

पिच को टेस्ट मैच के अनुरूप ढाला गया
पिच क्यूरेटर शिव कुमार के अनुसार ग्रीनपार्क की पिच शुरूआत के दो दिन सुबह के सत्र में तेज गेंदबाजों को मदद कर सकती है हालांकि समय के साथ साथ पिच का व्यवहार फिरकी गेंदबाजों के पक्ष में ज्यादा दिख सकता है। पिच को टेस्ट मैच के अनुरूप ढाला गया है जिसमें बल्लेबाजों काे भी अपना प्रदर्शन निखारने का भरपूर मौका मिलेगा। सोमवार को यहां पहुंचने के बाद कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रहाणे पिच का जायजा लेने मैदान पहुंच गये थे।

जबकि मंगलवार को इन दोनों के अलावा गेंदबाजों ने पिच का बारीकी से निरीक्षण किया। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने मंगलवार को नेट पर पसीना बहाया और आज सुबह के सत्र में भी भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस कर रही है। जबकि दोपहर में कीवी टीम मैदान पर अभ्यास करने आयेगी। दोनो टीमें गुरूवार को मैच से पहले अपने अंतिम एकादश की घोषणा करेंगी। प्रदर्शन के लिहाज से ग्रीनपार्क पर भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्दा रहा है।

22 टेस्ट मैच में भारत को सात मैचों में मिली जीत
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गये कुल 22 टेस्ट मैचों में भारत को सात में जीत मिली है। जबकि तीन में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। शेष 12 मैचों में हार जीत का फैसला नहीं हो सका। जीत की बात की जाये तो भारतीय टीम ने यहां दो-दो बार ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराया है। जबकि 2009 में टीम को श्रीलंका के खिलाफ पारी और 144 रन से जीत हासिल हुयी थी।

ग्रीनपार्क मैदान पर एक पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकार्ड भी भारत के पास है। वर्ष 1986 में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट पर 676 रन बनाये थे। हालांकि यह टेस्ट हारजीत के फैसले के बिना समाप्त हुआ था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले गये तीन मैचों में भारत के पक्ष में दो मुकाबले रहे है। जबकि एक मैच ड्रा रहा है। वर्ष 2004 में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया था। जबकि 2016 में 500वें टेस्ट में भारतीय टीम को 197 रनों से जीत का तोहफा इसी मैदान पर मिला था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाणिज्य, कनेक्टिविटी और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : प्रधानमंत्री

Thu Nov 25 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) (Noida International Airport (NIA)) के शिलान्यास से एक दिन पूर्व बुधवार को कहा कि इससे वाणिज्य, कनेक्टिविटी और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved