नई दिल्ली: स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने बुधवार (15 जनवरी) को इतिहास रच दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को 304 रनों से करारी शिकस्त दी. यह महिला क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय महिला टीम ने 300 या उससे ज्यादा रनों के अंतर से वनडे क्रिकेट में जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम के नाम 249 रन के अंतर से जीत का रिकॉर्ड दर्ज था, जो उसने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही दर्ज किया था.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आयरलैंड को इस वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. इस तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट परह 435 रन बनाए, जो अपने घर में टीम इंडिया का सबसे बड़ा वनडे स्कोर (महिला-पुरुष दोनों में) है. पुरुष या महिला वनडे दोनों ही क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बनाया था. तब भारतीय टीम ने 418/5 के स्कोर बनाया था. वनडे में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा एक पारी में रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. यह रिकॉर्ड उसने आयरलैंड के खिलाफ ही साल 2018 में बनाया था.
महिला वनडे में 400 से ज़्यादा का स्कोर
491/4 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
455/5 – NZ-W बनाम PAK-W, क्राइस्टचर्च, 1997
440/3 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
435/5 – IND-W बनाम IRE-W, राजकोट, 2025
418 – NZ-W बनाम IRE-W, डबलिन, 2018
412/3 – AUS-W बनाम DEN-W, मुंबई, 1997
तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 435 का स्कोर बनाया. आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 70 गेंदों में शतक जड़ा. इस तरह उन्होंने महिला वनडे मैचों में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाया, यह उनका 10वां शतक रहा.
मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं स्मृति महिला वनडे में 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी क्रिकेटर भी बन गईं. मंधाना ने मैच में 80 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 12 चौके जमाए.
इससे पूर्व हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था. इस मुकाबले में मंधाना के अलावा ओपनर प्रतिका रावल ने भी शानदार 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली. उन्होंने 20 चौके और 1 छक्का जड़ा. प्रतीका का यह पहला वनडे शतक रहा.
436 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन ही बना सकी और ढेर हो गई. इस तरह भारतीय टीम ने यह मैच 304 रनों के अंतर से जीता. भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. तनुजा कंवर को 2 सफलताएं मिलीं. जबकि टिटास साधु, सयाली सतघारे और मीनू मानी ने 1-1 विकेट लिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved