नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (three ODI series ) के लिए भारतीय टीम की घोषणा (Indian team announced) कर दी। टीम में टी नटराजन की वापसी हुई है,जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया गया है। टीम में बाकी वही खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे वर्तमान पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला का हिस्सा हैं।
दोनों टीमों के बीच एकदिनी श्रृंखला का पहला मैच 23 मार्च, दूसरा 26 मार्च और तीसरा 28 मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिनी मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कप्तान),रोहित शर्मा(उपकप्तान), शिखर धवन,शुभमन गिल,श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर),केएल राहुल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव,क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर,टी.नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज,प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved