• img-fluid

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम घोषित

  • January 13, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। बीसीसीआई (BCCI.) ने शुक्रवार की रात इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृखंला (Five test match series against England.) के शुरुआती दो मैचों (first two matches) के लिए भारतीय टीम की घोषणा (Announcement of Indian team.) कर दी है। टीम में तेज गेंदबाज आवेश खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को जगह मिली है जबकि ईशान किशन को बाहर कर दिया गया है, वहीं मोहम्मद शमी को जोटिल होने की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया।


    पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड-
    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान।

    उल्लेखनीय है कि भारत और इग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है। पहला मुकाबला हैदराबाद, दूसरा विशाखापटनम, तीसरा राजकोट, चौथा रांची और पांचवा यानी आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।

    Share:

    भारत-अफगानिस्तान की टीमें पहुंची इंदौर, टी-20 श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को

    Sat Jan 13 , 2024
    इंदौर (Indore.)। भारत और अफगानिस्तान (India and Afghanistan.) के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला (Three T-20 match series) का दूसरा मैच रविवार, 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium of Indore.) में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें शुक्रवार देर शाम इंदौर पहुंच गई है। यहां एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved