• img-fluid

    न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट, रोहित शर्मा ने माफी मांगी, बताया कहां हुई गलती

  • October 17, 2024

    नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Team) इस समय न्‍यूजीलैंड (new zealand) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेल रही है. भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम 92 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई.

    मैच में रोहित शर्मा ने एक ऐसी बड़ी गलती की थी, जिसकी सजा टीम को भुगतनी पड़ी है. कप्तान ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस गलती को लेकर फैन्स से माफी भी मांगी है. रोहित ने यह भी बताया है कि उनसे कहां गलती हुई है. रोहित शर्मा ने कहा कि उनसे पिच को पढ़ने में बड़ी गलती हो गई है. वो पिच को सही से पढ़ नहीं सके. यही कारण है कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित ने यह भी बताया कि उन्हें लगा था कि पिच पर पहला ही सेशन क्रिटिकल होगा, मगर ऐसा नहीं हुआ.


    रोहित ने कहा, ‘हमें लगा कि पिच पर ज्यादा घास नहीं थी. हमने सोचा कि मैच के पहले सेशन में यहां जो होना होगा, हो जाएगा. इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह (पिच) अपना रुख बदलेगी. जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो पहला सेशन हमेशा ही क्रिटिकल होता है. इसके बाद विकेट (पिच) जमने लगता है और यहां स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है.’ जैसा कि मैंने कहा यहां (पिच) पर ज्यादा घास नहीं थी, इसी कारण हमने सोचा कि कुलदीप (स्पिनर कुलदीप यादव) को मैच में शामिल करना चाहिए. इसका यह भी कारण है कि कुलदीप ने सपाट पिचों पर गेंदबाजी भी की है और वह विकेट भी ले रहा है.’

    बेंगलुरु टेस्ट में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11:
    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

    न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के.

    Share:

    लॉरेंस बिश्नोई 70 लड़कों से करवा रहा था सलमान खान की रेकी, शूटर सुक्खा ने बताई कहानी

    Thu Oct 17 , 2024
    मुंबई: मुंबई (Mumbai) में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (Murder of Baba Siddiqui) के बाद एक्टर सलमान खान (salman khan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सलमान खान को लॉरेंस गैंग कई बार धमकी दे चुका है. यही नहीं उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग भी करवा चुका है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved