img-fluid

नेपाल की अदालत में गूंजा भारतीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला, तीन तलाक की मान्यता रद्द

September 27, 2023

नई दिल्ली: नेपाल के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of Nepal) ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि इस्लामिक समुदाय (islamic communit)( में तीन तलाक की प्रथा को मान्यता नहीं दी जा सकती है. अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि नेपाल के मौजूदा कानूनों के अनुसार तलाक के अलावा अन्य प्रथागत और किसी सम्प्रदाय विशेष की व्यवस्थाओं (sect specific arrangements) को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. अदालत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस्लामिक सरिया कानून (Islamic Sharia Law) के आधार पर दिया गया तलाक महिलाओं के साथ अन्याय है.

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश टंक बहादुर मोक्तान (Supreme Court Judge Tank Bahadur Moktan) और हरिप्रसाद फुयाल (Hariprasad Fuyal) की संयुक्त पीठ द्वारा किए गए फैसले में यह कहा गया है कि नेपाल में इस्लामिक मान्यता के अनुसार दिए गए तलाक के आधार पर दूसरी शादी की कोई छूट नहीं है. अदालत ने सभी धर्मों और धार्मिक आस्था मानने वाले पुरुषों के लिए एक समान कानून लागू होने की बात कही है.


तलाक के बाद दूसरी शादी की मान्यता को लेकर काठमांडू रहने वाले मुनव्वर हसन के खिलाफ उनकी पहली पत्नी साविया तनवीर हसन द्वारा दायर रिट पर नीचली अदालतों के फैसले में सुधार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने तलाक और बहुविवाह में अन्तर होने की बात स्पष्ट कर दी है. कोर्ट ने कहा कि बहुविवाह करना नेपाल में कानूनन जुर्म है और इस्लामिक मान्यताओं के आधार पर तलाक के बाद होने वाला निकाह बहुविवाह ही माना जाएगा. अदालत ने कहा कि कुरान में महिलाओं के साथ भेदभाव करने और पुरुषों को विशेषाधिकार देने की बात कहीं नहीं लिखी है इसलिए तीन तलाक का प्रसंग ही गलत है.

भारत के सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा तीन तलाक को लेकर दिए गए फैसले का जिक्र करते हुए नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भारत की उच्चतम न्यायालय ने भी तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित कर दिया है. उस फैसले के आधार पर नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने भी ‘तलाक-ए-विद्दत’ के मुद्दे को एक आपराधिक कृत्य माना है और इसे अवैध घोषित कर दिया है.

Share:

बिकने वाले बिक गए अब कोई बिकने वाला नहीं, दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर बड़ा हमला

Wed Sep 27 , 2023
उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) बुधवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे, जहां उन्होंने चांदी द्वार से भगवान महाकाल (Lord Mahakal) का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान वे हाथ जोड़कर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved