img-fluid

विदेश में महफूज नहीं भारतीय छात्र, 2018 से अबतक 403 की मौत, सबसे ज्यादा कनाडा में

February 03, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । विदेश में भारतीय छात्र (indian students) महफूज नहीं हैं. सरकार ने शुक्रवार को कहा पिछले छह साल में विदेश में 403 भारतीय छात्र मौत (Death) के शिकार हुए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. जयशंकर ने कहा कि 2018 से अब तक कुल 403 भारतीय छात्र मौत की शिकार हुए हैं. लोकसभा में उन्होंने जो आंकड़ा प्रस्तुत किया, उसके मुताबिक सबसे ज्यादा मौत के मामले कनाडा से हैं.

कनाडा में सबसे अधिक छात्रों की मौत
कनाडा में पिछले 6 साल यानी 2018 से अब तक 91 छात्रों की मौत हुई है. लोकसभा में विदेश मंत्री ने कहा कि भारतीय छात्रों की मौत के सबसे अधिक 91 मामले कनाडा से रहे. मगर विदेश में भारतीय छात्रों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. जयशंकर के आंकड़ों के मुताबिक, कनाडा के बाद दूसरे नंबर पर ब्रिटेन का नाम आता है. यहां पिछले 6 साल में 48 छात्र मौत के शिकार हुए हैं.


अमेरिका और रूस का क्या है हाल?
वहीं, इस मामले में रूस तीसरे नंबर पर है. यहां 2018 से अब तक 40 छात्रों की मौत हुई है. वहीं, अमेरिका में 36, ऑस्ट्रेलिया में 35, यूक्रेन में 21 और जर्मनी में 20 भारतीय छात्रों की इन छह साल में मौत हुई है. इसके अलावा साइप्रस में 14 छात्रों की मौत हुई है, जबकि फिलीपींस और इटली में 10-10, कतर-चीन और किर्गिस्तान में नौ-नौ भारतीय छात्र मौत के शिकार हुए हैं.

अमेरिका में एक महीने में 4 भारतीय छात्रों की मौत
बता दें कि अमेरिका में इन दिनों भारतीय छात्रों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ओहायो का है, जहां 19 साल के भारतीय छात्र श्रेयस रेड्डी बेनिगेरी की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. भारतीय मूल के किसी छात्र की मौत होने का ये चौथा मामला है. इससे कुछ ही दिन पहले पर्ड्यू विश्वविद्यालय में पढ़ रहे भारतीय मूल के छात्र नील आचार्य का शव मिला था. वहीं जॉर्जिया में विवेक सैनी नाम के एक भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई थी. इससे पहले 18 साल के छात्र अकुल बी धवन का शव मिला था.

Share:

राम मंदिर पर BBC की कवरेज भेदभावपूर्ण और भड़काऊ, ब्रिटिश MP भड़के; संसद में निष्पक्षता पर बहस की मांग

Sat Feb 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। पिछले महीने 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya of Uttar Pradesh)में राम लला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह (grand consecration ceremony)की BBC कवरेज की ब्रिटिश सांसद (British MP)ने आलोचना की है और उसे पक्षपाती, भेदभावपूर्ण और भड़काऊ करार दिया है। कंजर्वेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन ने गुरुवार को हाउस ऑफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved