img-fluid

भारतीय छात्र ने ब्रिटेन में किया महिला से रेप, 6 साल की हुई सजा

June 18, 2023

नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) में एक भारतीय छात्र (Indian student) को नशे की हालत में महिला से रेप (rape of woman) करने के आरोप में 6 साल की सजा सुनाई गई है. द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार 20 साल के छात्र प्रीत विकल ने रेप करने से पहले पीड़िता की फोटो भी क्लिक की थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि प्रीत जिस महिला को अपने फ्लैट में ले जा रहा था, वह नशे में धुत्त थी.

बीबीसी के मुताबिक छात्र ने रेप की बात स्वीकार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इंजीनियरिंग का छात्र पिछले साल जून में यूके में कार्डिफ क्लब के बाहर एक महिला से मिलने के बाद अपने कमरे में ले गया था, वहां उसके साथ रेप किया. कोर्ट ने कहा कि प्रीत विकल वेल्श की राजधानी में एक महिला से मिला, जो बेहद नशे की हालत में थी, लेकिन प्रीत ने महिला की इस हालत का फायदा उठाया.


अभियोजक मैथ्यू कोबे ने कहा कि विकल और पीड़ित एक-दूसरे को नहीं जानते थे, वह दोस्तों के अलग-अलग ग्रुप्स में वहां पहुंचे थे. कोर्ट में चलाए गए CCTV फुटेज में प्रीत को सुबह करीब 4 बजे पीड़िता को अपनी बाहों में और बाद में अपने कंधों पर ले जाते हुए दिखाया गया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि विकल ने इस घटना के बाद एक दोस्त को तस्वीर भेजी और चैट में कहा कि वह कंडोम का इस्तेमाल करना “भूल गया” था. जब महिला को होश आया तो वह पुलिस के पास पहुंची और उसने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद प्रीत को अरेस्ट कर लिया गया.

द डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार लुईस स्वीट ने कहा कि उनका मुवक्किल दिल्ली के एक गांव का रहने वाला है. वह एक युवा व्यक्ति है, जिसने बहुत मेहनत की है. इतना ही नहीं उसने इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्क़ॉलरशिप हासिल की है. वह विश्वविद्यालय जाने वाला अपने परिवार का पहला सदस्य है. साउथ वेल्स पुलिस के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल निक वुडलैंड ने बीबीसी को बताया कि प्रीत विकल एक खतरनाक व्यक्ति है, उसने एक नशे में धुत और कमजोर युवती का फायदा उठाया.

Share:

रीवा: चेकिंग के बहाने आरटीओ अधिकारी कर रहे ट्रक वाहन चालकों से अवैध वसूली

Sun Jun 18 , 2023
रीवा, शिवम् पाठक। रीवा चोरहटा बायपास से मनगवां मार्ग पर रात दिन आरटीओ अधिकारी द्वारा अवैध वसूली का सिलसिला लगातार जारी है। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। ट्रक वाहन मालिकों को जबरन परेशान किया जा रहा है। वही लगातार अवैध रेत के डंपर इस सड़क से निकल रहे हैं लेकिन आरटीओ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved