नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन घरेलू बाजार के सकारात्मक रुख और एशियाई मुद्राओं की मजबूति से घरेलू रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबाले आज 11 पैसे की मजबूती के साथ 73.38 के स्तर पर सुबह 11 बजे कारोबार कर रहा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.42 पर खुला, और फिर मजबूती दर्ज करते हुए 73.38 के स्तर पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्शाता है।मुद्रा बाजार के जानकारों के मुताबिक विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से भी रुपये को समर्थन मिला है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.49 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 1,588.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत बढ़कर 51.09 डॉलर प्रति बैरल पर था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved