मुंबई । अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे की गिरावट के साथ खुला है. यहां देखा जाए तो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.97 प्रति डॉलर के भाव पर है, जबकि बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.82 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
इसके बारे में मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा का कहना है कि आज के कारोबार में रुपया अगस्त वायदा में 74.75 के लक्ष्य के लिए 75 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे के लिए 75.15 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
केडिया एडवाइजरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक इंट्राडे में रुपया अगस्त वायदा में 75-75.1 के लक्ष्य के लिए 74.85 के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 74.75 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
वहीं, एंजेल ब्रोकिंग डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट एनर्जी एवं करेंसी अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया अगस्त वायदा में 75.10 के भाव पर बिकवाली करके 74.50 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 75.40 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved