• img-fluid

    लोगों के लिए मसीहा बना कीव स्थित भारतीय रेस्टोरेंट, रहने-खाने की दी मुफ्त सुविधा

  • March 02, 2022

    कीव। यूक्रेन में रूस के हमले (Ukraine-Russia War) के बाद लाखों लोग हताहत हुए हैं। इस बीच राजधानी कीव में स्थित एक भारतीय रेस्टोरेंट (Indian restaurant) ने नेक पहल करते हुए अपने रेस्टरॉ को लोगों के लिए खोल दिया है। जहां पर मुफ्त खाने के साथ-साथ लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। यूक्रेन में रूस के हमले के बाद लाखों लोग हताहत हुए हैं। इनमें यूक्रेन नागरिकों (Ukraine citizens) के साथ-साथ अन्य देशों के लोग भी हैं।

    जानकारी के मुताबिक कीव में स्थित ‘साथिया’ रेस्टोरेंट के मालिक मनीष दवे ने अपने रेस्टरॉ को अस्थाई बंकर (temporary bunker) के रूप में तब्दील कर दिया है। जहां करीब 130 से ज्यादा लोगों को ठहराया गया है। मनीष दवे ने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में वे जहां तक संभव हो सके लोगों को खाना और रहने की सुविधा देंगे। दरअसल रूस की सेनाओं ने कीव और खारकीव (Kyiv and Kharkiv) को निशाना बनाया है जिसके कारण यहां हालात काफी बिगड़ गए हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में यह भारतीय रेस्टोरेंट ना सिर्फ इंडियन्स बल्कि यूक्रेन समेत अन्य देशों के नागरिकों को भी रहने की सुविधा दे रहा है। दर्जनों छात्र, गर्भवती महिला और बेघर लोग यहां ठहरे हुए हैं।


    मीडिया रिपोर्ट्स से बातचीत में रेस्टोरेंट के मालिक मनीष दवे (Restaurant owner Manish Dave) ने कहा कि, कई यूक्रेनी नागरिक भी यहां आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे यहां सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि रेस्टोरेंट बेसमेंट के नीचे है इसलिए यह सुरक्षित है। रूसी हमले के बीच इस रेस्टोरेंट में लोगों को रहने के साथ-साथ खाना भी खिलाया जा रहा है। हालांकि मनीष दवे ने भोजन के स्टॉक को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आवाजाही पर प्रतिबंध होने के कारण राशन की सप्लाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे पास सिर्फ 4 से 5 दिन के लिए आटा और चावल बचा है लेकिन इसके अलावा हमें सब्जी और अन्य सामान भी खरीदना पड़ता है। बता दें कि साथिया रेस्टोरेंट के मालिक मनीष दवे गुजरात के वडोदरा के रहने वाले हैं और उन्होंने 2021 में कीव में इंडियन रेस्टरॉ खोला था।

    Share:

    शराबी ने अपने भाई पर हमला कर फोड़ा सिर, मामला दर्ज

    Wed Mar 2 , 2022
    जबलपुर। पाटन थानांतर्गत ग्राम भुवारा (Village Bhuwara under Patan police station) में बुधवार को एक शराबी ने अपने भाई पर ही पत्थरों से हमला कर सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। परिजनों ने तत्काल घायल (family members immediately injured) को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved