मनामा (बहरीन). बहरीन में एक लोकप्रिय भारतीय रेस्टोरेंट को अधिकारियों ने बंद करा दिया है, क्योंकि हिजाब में आनेवाली एक महिला को कथित तौर पर रेस्टोरेंट में प्रवेश देने से मना कर दिया गया था. बहरीन पर्यटन और प्रदर्शनी प्राधिकरण (Bahrain Tourism and Exhibition Authority-BTEA) ने कहा कि वह इस मुद्दे की जांच कर रहा है. ये घटना एक वीडियो के वायरल होने के बाद सामने आई. जिसमें देखा गया कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों में से एक ने एक महिला को रेस्टोरेंट में प्रवेश करने से रोका.
खबरों के मुताबिक, बहरीन के अधिकारियों ने बताया है कि उन्होंने मैनेजर को हिरासत में ले लिया है और नस्लवाद के खिलाफ बहरीन के कानून के तहत जांच शुरू कर दी गई है. ये वीडियो पोस्ट उस महिला की दोस्त मरियम नाजी ने सोशल मीडिया पर लगाई गई थी, जिनको बहरीन की राजधानी मनामा के अदलिया इलाके में रेस्टोरेंट में प्रवेश करने से रोक दिया गया था.
इस बीच रेस्टोरेंट के प्रबंधन ने गलती के लिए माफी मांगते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट डाला और सद्भावना के तौर पर 29 मार्च को ग्राहकों के लिए दावत की पेशकश की. रेस्टोरेंट ने कहा कि, ‘हम 35 वर्षों से अधिक समय से इस खूबसूरत देश में रहने वाले सभी राष्ट्रीयताओं के अपने ग्राहकों की सेवा कर रहे हैं. हमारा रेस्टोरेंट हर किसी के आने और अपने परिवार के साथ आनंद लेने और घर जैसा महसूस करने की जगह है. इस घटना में एक प्रबंधक ने एक गलती की है, जिसे निलंबित कर दिया गया है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved