img-fluid

इंदौर से 27 मई को रेलवे चलाएगा भारत गौरव पर्यटनट्रेन

  • April 07, 2025

    • चार तीर्थ स्थानों के दर्शन कराकर 5 जून को इंदौर लौटेगी

    इंदौर। रेलवे एक और भारत गौरव पर्यटन ट्रेन की सौगात इंदौर को देने जा रहा है। यह ट्रेन इंदौर से 27 मई को रवाना होगी और 6 जून को वापसी करेगी। इस दौरान यह ट्रेन पुरी, गंगासागर और बैद्यनाथ तथा काशी विश्वनाथ के दर्शन कराएगी। आईआरसीटीसी इस ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन तीन श्रेणी में रहेगी, जिसमें स्लीपर के साथ-साथ सेकंड और थर्ड एसी भी शामिल रहेगा। ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए गए हैं। 27 मई को यह ट्रेन इंदौर से उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी, अनूपपुर होते हुए 29 मई को ओडिशा के जगन्नाथपुरी पहुंचेगी। यहां यात्री दर्शन करेंगे और दूसरे दिन सुबह, यानी 30 मई को कोलकाता के लिए प्रस्थान करेंगे।


    कोलकाता पहुंचने के बाद सडक़ मार्ग से उन्हें गंगासागर ले जाया जाएगा, जहां रात्रि में भोजन एवं विश्राम होगा। 31 मई की रात गंगासागर में रुकने के बाद यात्री दूसरे दिन सुबह 1 जून को कोलकाता के कालीमाता मंदिर में दर्शन करेंगे और रातभर यात्रा करेंगे। 2 जून को माधवपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां से सडक़ मार्ग से बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने जाएंगे और फिर 3 जून को वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। यहां से ट्रेन अयोध्या पहुंचेगी और श्रीराम मंदिर भूमि के दर्शन कराने के बाद इंदौर के लिए लौटेगी। 4 जून की शाम ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हो जाएगी और 5 जून को इंदौर पहुंचेगी।

    Share:

    अब मात्र 150 मकानों के हिस्से तोडक़र बनेगा पश्चिमी रिंग रोड

    Mon Apr 7 , 2025
    चंदन नगर सडक़ का नया रास्ता खोजा इंदौर। नगर निगम ने पश्चिमी रिंग रोड के रूप में चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड को जोडऩे वाली सडक़ बनाने के लिए नया रास्ता खोज लिया है। इस नए रास्ते में मात्र 150 मकान के हिस्से तोडक़र सडक़ को आकार दिया जा सकेगा। इस नए रास्ते का प्रस्ताव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved