img-fluid

इंडियन रेलवे रिटायर हो चुके कर्मचारियों को दोबारा नौकरी पर रखेगा, जानें किन पदों पर होगी भर्ती

August 30, 2024

नई दिल्ली: रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सेवा की अनिवार्यताओं के अनुसार रिक्त पदों (Vacant Posts) पर सेवानिवृत्त (retired) रेलवे अधिकारियों को सलाहकार के तौर पर फिर से नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को 29 अगस्त को भेजे गए परिपत्र में कहा कि रिटायर्ड रेलवे अधिकारियों की पुन: नियुक्ति सिर्फ 31 दिसंबर, 2026 तक ही वैलिड रहेगी.

इसमें कहा गया, ‘राजपत्रित अधिकारियों के रिक्त पदों के कारण क्षेत्रीय रेलवे द्वारा अनुभव की जा रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सेवाओं की अनिवार्यताओं के अनुसार रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारियों को सलाहकार के तौर पर पुन: नियुक्त करने को मंजूरी दी है.’


परिपत्र में महाप्रबंधकों को सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारियों को पुनः सेवा में लेने का अधिकार दिया गया है तथा इसके लिए 16 नियम व शर्तें बताई गई हैं. बोर्ड ने इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की है. साथ ही उसने कहा है कि परामर्शदाताओं की नियुक्ति को पुनर्नियुक्ति का मामला नहीं माना जाएगा.

कर्मचारियों को हर महीने 1.5 पेड लीव मिलेगी, लेकिन ये छुट्टियां न तो आगे ट्रांसफर होंगी और न ही कर्मचारियों को इन्हें इकट्टा करने की अनुमति होगी. इसके अलावा, कॉन्ट्रेक्ट पूरा होने पर इन छुट्टियों के बदले कोई भुगतान भी नहीं किया जाएगा, जैसा कि आमतौर पर पर्मानेंट कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलता है.

सर्कुलर में यह भी कहा गया कि फिर से नौकरी पर रखे गए रिटायर्ड अधिकारी HRA और सरकारी आवास के हकदार नहीं होंगे. हालांकि, उन्हें घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट अलाउंस दिया जाएगा, लेकिन यह भत्ता उतना ही होगा, जितना अधिकारी को रिटायरमेंट तक मिलता था. अपॉइनमेंट के समय जो सैलरी फिक्स होगी, पूरे कॉन्ट्रेक्ट के दौरान वही रहेगी.

Share:

बीजेपी की लॉकेट चटर्जी हिरासत में, ममता सरकार के खिलाफ खोलने जा रही थीं मोर्चा

Fri Aug 30 , 2024
नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) महासचिव लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) को शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत (Police detained) में ले लिया. उनके अलावा विधान नगर की पुलिस ने जगह-जगह बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. ऐसे में बीजेपी की कोई भी कार्यकर्ता प्रदर्शनस्थल पर नहीं पहुंच पाईं.
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved