• img-fluid

    Indian Railways : इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें 29 अक्टूबर तक कैंसिल, चेक करें लिस्ट

  • October 26, 2021

    नई दिल्ली: रेल से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है. रेलवे ने कई ट्रेन 29 अक्टूबर तक रद्द कर दी है. अगले कुछ दिन में सफर करने जा रहे हैं, तो घर से निकलने के पहल एक बार चेक कर लें, कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई. दरअसल नॉर्दन रेलवे ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के तहत आने वाली कई ट्रेन कैन्सल कर दी गई है.

    रेलवे ने दी जानकारी
    नॉर्दन रेलवे के मुरादाबाद डीआरएम ने ट्वीट कर जानकारी दी, ‘मुरादाबाद मण्डल के लक्सर–हरिद्वार रेल खण्ड के रेललाइन दोहरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद उक्त खण्ड को लक्सर स्टेशन पर मेन लाइन (मुरादाबाद-सहारनपुर) से जोड़े जाने हेतु लक्सर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य होने के कारण दिनांक 24 अक्टूबर 2021 से 29 अक्टूबर 2021 तक कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.’


    रद्द होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट

    • ट्रेन नंबर 04041, दिल्ली- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस 25.10.21 से 28.10.21 तक
    • ट्रेन नंबर 04042, देहरादून- दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस 26.10.21 से 29.10.21 तक
    • ट्रेन नंबर 04664, अमृतसर- देहरादून एक्सप्रेस 25.10.21 से 28.10.21 तक
    • ट्रेन नंबर 04663, देहरादून- अमृतसर एक्सप्रेस 26.10.21 से 29.10.21 तक
    • ट्रेन नंबर 02055, नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी 26.10.21 से 29.10.21तक
    • ट्रेन नंबर 02056, देहरादून- नई दिल्ली जन शताब्दी 26.10.21 से 29.10.21 तक
    • ट्रेन नंबर 04610, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस 25.10.21 से 28.10.21 तक
    • ट्रेन नंबर 04609, ऋषिकेश- श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड एक्सप्रेस 26.10.21 से 29.10.21
    • ट्रेन नंबर 02237, वाराणसी- जम्मू तवी एक्सप्रेस 25.10.21 से 28.10.21
    • ट्रेन नंबर 02238, जम्मू तवी- वाराणसी एक्सप्रेस 26.10.21 से 29.10.21
    • ट्रेन नंबर 02092, काठगोदाम- देहरादून जन शताब्दी 26.10.21, 27.10.21 और 29.10.31
    • ट्रेन नंबर 02091,देहरादून-काठगोदाम जन शताब्दी 26.10.21 , 27.10.21 और 29.10.31
    • ट्रेन नंबर 04717, बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 25.10.21 और 27.10.21
    • ट्रेन नंबर 04718, हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस 26.10.21 और 28.10.21
    • ट्रेन नंबर 02191 जबलपुर- हरिद्वार एक्सप्रेस 27.10.21
    • ट्रेन नंबर 02192, हरिद्वार-जबलपुर एक्सप्रेस 28.10.21
    • ट्रेन नंबर 04310, देहरादून- उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस 26.10.21 और 27.10.21
    • ट्रेन नंबर 04309, उज्जैन- देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस 27.10.21 और 28.10.21
    • ट्रेन नंबर 04318, देहरादून- इंदौर एक्सप्रेस 29.10.21
    • ट्रेन नंबर 04317, इंदौर- देहरादून एक्सप्रेस 30.10.21
    • ट्रेन नंबर 04373, सहारनपुर- देहरादून एक्सप्रेस 24.10.21 से 29.10.21
    • ट्रेन नंबर 04374, देहरादून- सहारनपुर 24.10.21 से 29.10.21

    • इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं
    • ट्रेन नंबर 5011, लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी- सहारनपुर चलेगी 25.10.21 से 28.10.21
    • ट्रेन नंबर 05012, चंडीगढ़-लखनऊ जंक्शन वाया सहारनपुर- मेरठ सिटी-हापुड़-मुरादाबाद चलेगी 26.10.21 से 29.10.21
    • ट्रेन नंबर 02355, पटना जंक्शन- जम्मू तवी स्पेश वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 26.10.21
    • ट्रेन नंबर 05933, न्यू तिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 26.10.21
    • ट्रेन नंबर 03255, पाटलिपुत्रा- चंडीगढ़ एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 27.10.21
    • ट्रेन नंबर 02358, अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस वाया सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़-मुरादाबाद चलेगी 28.10.21
    • ट्रेन नंबर 02325, कोलकाता- नंगल डैम गुरुमुखी एक्सप्रेस वाया मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी- सहारनपुर चलेगी 28.10.21
    • ट्रेन नंबर 02318, अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़-मुरादाबाद चलेगी 29.10.21
    • ट्रेन नंबर 04655, गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस वाया हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 28.10.21
    • ट्रेन नंबर 01636, बठिंडा-वाराणसी फेस्टिवल स्पेशल वाया अंबाला कैंट- गाजियाबाद- कानपुर सेंट्रल चलेगी 27.10.21
    • ट्रेन नंबर 01635, वाराणसी- बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल वाया कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद- अंबाला कैंट चलेगी 28.10.21
    • ट्रेन नंबर 01653, वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी फेस्टिवल स्पेशल वाया लखनऊ-कानपुर सेंट्रल -खुर्जा जंक्शन- मेरठ सिटी-सहारनपुर चलेगी 26.10.21
    • ट्रेन नंबर 01656, चंडीगढ़- गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल वाया अंबाला कैंट-गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ चलेगी 28.10.21

    Share:

    ताइवान के इस टीचर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एडल्ट साइट पर कोचिंग पढ़ाकर कमाए करोड़ो रूपये

    Tue Oct 26 , 2021
    ताइपे: ताइवान (Taiwan) का एक मैथ्स टीचर इस वक्त काफी चर्चा में है। कई लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ आलोचना भी कर रहे हैं। इसकी वजह है इस शिक्षक द्वारा गणित (mathematics) पढ़ाने के लिए चुना गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। ये टीचर पॉर्न वेबसाइट पर अपने वीडियो अपलोड करता है। पोर्न चैनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved