img-fluid

भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से निलंबित किया भारतीय रेलवे ने

June 13, 2023


गुवाहाटी । भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaigudi West Bengal) और बांग्लादेश की ढाका छावनी (Dhaka Cantonment of Bangladesh) के बीच चलने वाली (Running Between) मिताली एक्सप्रेस (Mitali Express) को अस्थायी रूप से निलंबित किया (Temporarily Suspended) ।


पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश में ईद के त्योहार के कारण 25 जून से 3 जुलाई के बीच न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस की सेवा रद्द करने का फैसला किया है।

बांग्लादेश में ईद का त्योहार खत्म होने के तुरंत बाद मिताली एक्सप्रेस की सेवा बहाल हो जाएगी। ईद-उल-जुहा (बकरीद) या ईद उल-अधा दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा हर साल जून के अंत और जुलाई की शुरूआत में मनाया जाने वाला दूसरा प्रमुख इस्लामी त्योहार है।

मिताली एक्सप्रेस, जिसे पिछले साल एक जून को हरी झंडी दिखाई गई थी, दोनों देशों के रेलवे अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाती है। भारत के 17 रेलवे क्षेत्रों में से एक एनएफआर, पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल के सात जिलों और उत्तर बिहार के पांच जिलों में संचालित होता है।

Share:

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के दावे पर विपक्ष ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला

Tue Jun 13 , 2023
नई दिल्ली । ट्विटर के पूर्व सीईओ (Former CEO of Twitter) जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के दावे पर (On the Claim) विपक्ष (Opposition) ने मंगलवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर (On the BJP Government at the Center) जमकर हमला बोला (Fiercely Attacked) । दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ट्विटर पर सरकार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved