• img-fluid

    भारतीय रेलवे का यात्रियों को नया तोहफा, अब इन ट्रेनों में मिलने लगेगी जनरल टिकट

  • November 06, 2021

    कोरोना महामारी के दौर में भारतीय रेलवे के परिचालन में काफी बदलाव आया है। जहां कई महीनों तक बंद रहने के बाद स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के तौर पर गाड़ियों के संचालन पर जोर दिया गया। तो वहीं अब जनरल टिकट से सफर की सुविधा एक बार फिर मिलने जा रही है।

    8 नवंबर से मिलेगा General Ticket
    वेस्ट-सेंट्रल रेलवे ने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चलने वाली पांच ट्रेनों में आगामी 8 नवंबर से जनरल टिकट मिलने लगेगा। इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले रेलवे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ये यात्री भोपाल से चलने वाली पांच ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।

    किन-किन ट्रेनों में मिलेगी छूट?
    जिन पांच ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, उसमें हबीबगंज-आधारताल इंटरसिटी, भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस, इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्यांचल एक्सप्रेस, इटारसी-प्रयागराज-छिक्की एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा, यात्री भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का भी जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं।



    रेलवे ने ट्वीट कर क्या दी जानकारी?
    वेस्ट-सेंट्रल रेलवे ने पांच ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू होने की जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ”राज्यरानी व भोपाल-इटारसी में दिनांक 8 नवंबर से जनरल टिकट की सुविधा मिलेगी।” वहीं, एक अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘भोपाल से शुरू होने वाली 5 ट्रेनों में सोमवार यानी 8 नवंबर से जनरल टिकट की सुविधा मिलेगी।’

    Covid Rules का पालन जरूरी
    सरकार ने भले ही तमाम गतिविधियों को चालू कर दिया हो, लेकिन कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए तमाम प्रोटोकॉल्स का पालन करना आवश्यक है। वेस्ट-सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अत: कोविड अनुरूप नियमों का पालन करते रहें। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का इस्तेमाल आदि शामिल है।

    Share:

    कुत्तों और बिल्लियों में हृदय रोग के लक्षणों के साथ अल्फा कोविड वेरिएंट पाया गया

    Sat Nov 6 , 2021
    लंदन । ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने पहली बार बिल्लियों (Cats) और कुत्तों (Dogs) में हृदय रोग (Severe myocarditis) के लक्षणों के साथ कोविड के अल्फा वेरिएंट (Alpha Covid variant) संक्रमण पाया (Detected) है। वेटरनरी रिकॉर्ड जर्नल में प्रकाशित अध्ययन ने घरेलू पालतू जानवरों में सार्स-सीओवी-2 अल्फा वेरिएंट की पहली बार पहचान का वर्णन किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved