• img-fluid

    भारतीय रेलवे की माल ढुलाई से आय 16 प्रतिशत बढ़कर 1,05,905 करोड़ रुपये हुई

  • December 02, 2022

    नई दिल्ली। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 (financial year 2022-23) के पहले आठ महीनों (First eight months) में अब तक माल ढुलाई परिचालन (freight operations) से भारतीय रेलवे की आय (Indian Railways’ income) 1,05,905 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है, जो वित्त वर्ष 2021-22 में कुल माल ढुलाई आय की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक है।

    रेल मंत्रालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि मिशन मोड पर, इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले आठ महीनों के लिए भारतीय रेलवे की माल ढुलाई पिछले साल की समान अवधि के लिए माल ढुलाई और कमाई को पार कर गई है।

    बयान में कहा गया है, “रेलवे ने अप्रैल से नवंबर 2022 तक 1,05,905 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 91,127 करोड़ रुपये कमाया था।”


    अप्रैल से 22 नवंबर तक संचयी आधार पर, पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 903.16 मीट्रिक टन की लोडिंग के मुकाबले 978.72 मीट्रिक टन की माल ढुलाई हुई, जो 8 प्रतिशत का सुधार है। रेलवे ने पिछले वर्ष की तुलना में 91,127 करोड़ रुपये की तुलना में 1,05,905 करोड़ रुपये की कमाई की है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16 प्रतिशत का सुधार है।

    रेलवे ने मासिक आंकड़े साझा करते हुए कहा कि नवंबर 2022 में 123.9 मीट्रिक टन की प्रारंभिक माल ढुलाई हासिल की गई, जो नवंबर 2021 में दर्ज 116.96 मीट्रिक टन की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक थी।

    राजस्व के मामले में पिछले महीने ग्रोथ करीब 11 प्रतिशत रही। रेलवे ने कहा कि उसने नवंबर 2022 में 13,560 करोड़ रुपये का माल राजस्व दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 12,206 करोड़ रुपये था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंदौरः विधि महाविद्यालय के छह शिक्षकों पर धार्मिक कट्टरता फैलाने का आरोप

    Fri Dec 2 , 2022
    – एबीवीपी ने किया किया प्रदर्शन, पांच दिन से लिए शिक्षकों को किया गया कार्यमुक्त इंदौर। शहर के नवीन शासकीय विधि महाविद्यालय (New Government Law College) के छह शिक्षकों (six teachers) पर धार्मिक कट्टरता फैलाने का आरोप (Allegations of spreading religious fanaticism) लगाया गया है। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्र नेताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved