नई दिल्ली । रेल मंत्रालय ने नवरात्रि से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 196 जोड़ी अर्थात 392 ‘त्योहार स्पेशल’ ट्रेनों के परिचालन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी। इन विषेश ट्रेनों का परिचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। रेलगाड़ियों में विशेष ट्रेनों का किराया लागू होगा।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल महाप्रबंधकों को भेजे निर्देश में कहा है कि रेलवे बोर्ड ने 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 196 जोड़ी विशेष ट्रेन परिचालन के जोनल रेलवे के प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अब इन रेलगाड़ियों के परिचालन के विषय में अंतिम निर्णय संबंधित रेलवे जोन को लेना होगा और सुविधानुसार रेलगाड़ियों की समय-सारणी भी जोन स्तर पर ही तैयार की जाएगी।
इन रेलगाड़ियों में 48 रेलगाड़ियां प्रतिदिन चलेंगी जबकि 86 साप्ताहिक होंगी। इसके अलावा शेष सप्ताह में दो दिन, तीन दिन और चार दिन चलेंगी।
रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में कहा है कि इन रेलगाड़ियों को कम से कम 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। रेलगाड़ियों का किराया 2015 के वाणिज्यिक सर्कुलर संख्या 30 के मुताबिक होगा। रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को कहा है कि वह इन रेलगाड़ियों में अधिक से अधिक एसी थ्री टीयर के बेहतर स्थिति वाले कोच इस्तेमाल करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved