• img-fluid

    गोवा के मडगांव से चंडीगढ़ के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज

  • July 14, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रेलवे (Railway) की ओर से अपने यात्रियों (Passengers) के लिए एक और खुशखबरी दी गई है। अब गोवा के मडगांव से चंडीगढ़ (Madgaon to Chandigarh) के बीच एकतरफा स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है। यह रेलगाड़ी राजस्थान के कोटा से होकर जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस रूट पर यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गाड़ी संख्या 02449 मडगांव-चंडीगढ़ एकतरफा विशेष रेलगाड़ी है। 12 जुलाई को सुबह 9:40 बजे प्रस्थान करने के बाद 14 जुलाई सुबह 8:10 बजे के करीब कोटा पहुंचेगी। इसके बाद उसी शाम 6:25 बजे चंडीगढ़ को पहुंच जाएगी।


    रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 एलएचबी कोच लगे हैं। यह रेलगाड़ी रास्ते में करमाली, थीविम, पेरनेम, रत्नागिरी, रोहा, पनवेल, वसई रोड़, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत और अम्बाला स्टेशनों पर रुकेगी। इस तरह मडगांव और चंडीगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन चलने से बड़े पैमाने पर यात्रियों को सुविधा मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि फिलहाल इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। इससे जिस तरह का अनुभव हासिल होगा, उसके आधार पर आगे का ऐक्शन लिया जाएगा।

    त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरों का विस्तार
    दूसरी ओर, पश्चिम रेलवे ने वापी-दानापुर-भेस्तान के बीच त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित करने का फैसला लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसके अनुसार, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 09063/09064 वापी-दानापुर-भेस्तान त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे को विशेष किराए विस्‍तारित करने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 09063 वापी-दानापुर स्पेशल को 31 दिसंबर तक विस्तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल को 2 जनवरी 2025 तक विस्तारित किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उधना, किम, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 09063 का वलसाड, नवसारी और भेस्तान स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

    Share:

    ग्वालियर: कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर लड़की ने किया 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर डांस, प्रशासन ने थमाया नोटिस

    Sun Jul 14 , 2024
    ग्वालियर (Gwalior) । ग्वालियर कलेक्ट्रेट (Gwalior Collectorate) में बॉलीवुड गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी…’ पर डांस का वीडियो (Dance video) सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन (Police Administration) हरकत में आ गया है। साइबर सेल (Cyber ​​Cell) ने जांच की तो पता लगा कि वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर कामिनी पराशर (Kamini Parasher) नाम से बनी आईडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved