नई दिल्ली: भारतीय रेलवे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल समेत कुल 16 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास (Redevelopment) के लिए अगले दो महीनों में बोलियां आमंत्रित करेगा. सूत्रों के अनुसार, पुनर्विकास किये जाने वाले अन्य रेलवे स्टेशनों में तांबरम, विजयवाड़ा, दादर, कल्याण, ठाणे, अंधेरी, कोयंबटूर जंक्शन, पुणे, बेंगलुरु सिटी, वडोदरा, भोपाल, चेन्नई सेंट्रल, हजरत निजामुद्दीन और अवादी रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
भारतीय रेलवे की योजना के अनुसार इन सभी रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास के लिए इसी वित्त वर्ष में बोली लगाई जा सकती है. यात्रियों के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न मुद्रीकरण मॉडलों की जांच की जा रही है.
बता दें कि पहले चरण में 50 लाख प्रतिदिन की संख्या वाले 199 स्टेशनों का पुनर्विकास करने की योजना है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि पुनर्विकसित स्टेशनों के डिजाइन में रिटेल बिक्री, कैफेटेरिया और मनोरंजक सुविधाओं के लिए स्थान का भी प्रावधान होगा. वैष्णव ने कहा था कि 47 स्टेशनों के लिए टेंडर निकल चुका है और 32 स्टेशनों पर काम चल रहा है. ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द सुविधाओं का लाभ दिया जा सके.
इन 3 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
भारतीय रेल ने सरकार को नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का प्रस्ताव दिया था. रेलवे के इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अभी हाल ही में लगभग 10,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ मंजूरी दी थी. नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास का काम पूरा होने के बाद देश के ये तीनों रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से भी ज्यादा हाईटेक किये जाएंगे. नई दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास को साढ़े तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved