मुंबई (New Delhi) भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को समाप्त हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर ईशान किशन की मस्ती देखी जा सकती है। शुभमन गिल ईशान को पसीना चाटने के लिए बोल रहे हैं, जबकि ईशान ने उनको पागल बोला है। ये वीडियो पहले टेस्ट मैच का है, जो डोमिनिका में खेला गया।
आपको बता दें, शुभमन गिल और ईशान किशन अंडर 19 क्रिकेट के दिनों से साथ में खेल रहे हैं। दोनों ने एक साथ विश्व कप भी खेला है। कई बार वे साथ में नजर आए हैं और दोनों एकदूसरे को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। यहां तक कि इससे पहले ईशान किशन शुभमन गिल की शर्ट पहने नजर आए थे, जो गिल ने इंग्लैंड में पहनी थी। उस शर्ट को लेकर ईशान ने कमेंट भी किया था कि मैं ये कहां-कहां नहीं खोजा, इसे वेस्टइंडीज लेकर आना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved