img-fluid

भारतीय ख‍िलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

January 27, 2024

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेल‍ियन ओपन 2024 (australian open 2024) से भारतीय टेन‍िस फैन्स (Indian tennis fans) के लिए काफी शानदार खबर सामने आ रही है. दिग्गज भारतीय ख‍िलाड़ी रोहन बोपन्ना (Indian player Rohan Bopanna) ने अपने ऑस्ट्रेलियाई पार्टनर मैथ्यू एब्डेन (Australian partner Matthew Ebden) के साथ मिलकर पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है. 27 जनवरी (शनिवार) को मेलबर्न पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में दूसरी सीड रोहन-एब्डेन की जोड़ी ने इटली के सिमोन बोलेली और आंद्रे वावसोरी को 7-6 (0), 7-5 से हराया.

43 साल के रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. पिछला रिकॉर्ड नीदरलैंड्स जीन-जूलियन रोजर के नाम था, जिन्होंने 40 साल और नौ महीने की उम्र में मार्सेलो अरेवोला के साथ मिलकर 2022 के फ्रेंच ओपन में पुरुष युगल खिताब जीता था. फाइनल मैच में इतालवी खिलाड़ियों ने बोपन्ना-एब्डेन को कड़ी टक्कर दी. पहला सेट टाई-ब्रेकर तक खिंचा. टाईब्रेकर में बोपन्न-एब्डेन ने मिलकर एक भी गेम नहीं गंवाया और पहला सेट जीता लिया. दूसरा सेट भी रोचक रहा, हालांकि उस सेट के 11वें गेम में इतालवी खिलाड़ियों की सर्विस ब्रेक हो गई, जिसने बोपन्ना-एब्डेन के पक्ष में मैच को झुका दिया. फाइनल मैच 1 घंटा और 39 मिनट तक चला.


देखा जाए तो रोहन बोपन्ना का ये पहला ग्रैंड स्लैम डबल्स खिताब है. इससे पहले मेन्स डब्ल्स में बोपन्ना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2010 और 2023 में रहा था, तब उन्होंने यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. इसके अलावा बोपन्ना फ्रेंच ओपन (2022) और विम्बलडन (2013, 2015, 2023) में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं.

रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डब्लस के तहत 2017 में फ्रेंच ओपन (French Open 2017 Doubles Winner) का ख‍िताब जीत चुके हैं. तब बोपन्ना ने गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ मिलकर अन्ना-लेना ग्रोनफेल्ड और रॉबर्ट फराह को 2-6, 6-2, [12-10] से हराया था. बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंत तक नंबर 1 स्थान पक्का कर लिया है. वहीं, बोपन्ना के सबसे सफल पार्टनर्स में से एक मैथ्यू एब्डेन का मेन्स डब्ल्स रैंकिंग में नंबर 2 स्थान पर पहुंचना तय हो गया है. मैथ्यू एब्डेन ऑस्ट्रेल‍ियाई ख‍िलाड़ी हैं.

Share:

उत्तर प्रदेश में जल्द ही 100 नए बायोगैस प्लांट स्थापित होंगे : केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Sat Jan 27 , 2024
लखनऊ । केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री (Union Petroleum and Natural Gas Minister) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने घोषणा की (Announced) कि उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) 100 नए बायोगैस प्लांट (100 New Biogas Plants) जल्द ही स्थापित होंगे (Will soon be Established) । उन्होंने कहा “आज जनपद बदायूं में कम्प्रेस्ड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved