img-fluid

भारतीय खिलाड़ी Manoj Tiwary ने क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट

August 03, 2023

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. मनोज टीम इंडिया के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2015 में खेला था. वे घरेलू मैचों में बंगाल के लिए खेल रहे थे. मनोजा डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है.

मनोज ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करने के साथ लंबी पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा, ”क्रिकेट के खेल को अलविदा. इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया. मैं जो भी सपना देखा, वह हर चीज इस खेल ने दी. मुझे बचपन से कोचिंग देने वाले सभी कोचों का शुक्रिया. इन सभी ने मेरी उपलब्धियों में अहम भूमिका निभाई है. मेरी क्रिकेट की यात्रा में मेरे कोच मनबेंद्र घोष पिलर की तरह खड़े रहे. मेरे माता-पिता को शुक्रिया. इन दोनों ने मुझ पर कभी भी पढ़ाई या किसी और तरह का दबाव नहीं बनाया. मेरी वाइफ को शुक्रिया. वह हमेशा, हर परिस्थिति में मेरे साथ रहीं.”


गौरतलब है कि मनोज ने भारत के लिओ 12 वनडे मैच खेले. इस दौरान 287 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. वे 3 टी20 मैच भी खेल चुकेहैं. उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 9908 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 303 रन रहा है. मनोज ने इस फॉर्मेट में 29 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 169 मैचों में 5581 रन बना चुके हैं. इसमें 6 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं. मनोज इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 1695 रन बनाए हैं. मनोज ने भारत के लिए आखिरी वनडे जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2015 में खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

Share:

फैक्ट्री के अंदर मोबाइल चलाने वाले अफसर के हाथ-पांव फूले

Thu Aug 3 , 2023
ओएफके का मामला, सरप्राइज सर्च में मोबाइल और टैब चलाते पकड़े गये थे अधिकारी, प्रबंधन ने साधी चुप्पी जबलपुर। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में सरप्राइज सर्च में मोबाइल और टैब के साथ पकड़े गये अफसरों पर कार्रवाई की जा रही है,जिससे उनके हाथ-पांव फूले हुए हैं। फिलहाल शो-कॉज नोटिस जारी किये जा रहे हैं,लेकिन इसके आगे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved