ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया 26 दिसंबर से मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेलेगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सीरीज के बचे हुए 3 मैचों में नहीं खेलेंगे। विराट कोहली पिता बनने वाले हैं। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में उनके बच्चे को जन्म देने वाली हैं, लिहाजा विराट इस खास मौके पर उनके साथ रहना चाहते हैं।
विराट कोहली के इस फैसले की एक तरफ जमकर तारीफें हो रही हैं तो दूसरी ओर उनके इस फैसले से कई दिग्गज नाराज भी हैं। जहां कुछ दिग्गजों का मानना है कि विराट कोहली का अनुष्का शर्मा के साथ रहने का फैसला साहसिक है तो वहीं दूसरी ओर कुछ दिग्गज मानते हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अपनी टीम के साथ ही रहना चाहिए था।
इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी ने भी विराट कोहली के वापस भारत लौटने के फैसले पर नाराजगी जताई है। दोषी ने कहा कि विराट कोहली को टीम का साथ छोड़कर भारत नहीं लौटना चाहिए था। दिलीप ने कहा कि यदि वे टीम के ऐसे कठिन समय पर विराट कोहली के स्थान पर होते तो वापस भारत नहीं लौटते।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि देश के लिए खेलने वाले क्रिकेटर के लिए नेशनल ड्यूटी सबसे पहले आती है। उन्होंने कहा कि कप्तान के इस फैसले पर बीसीसीआई का कोई दबाव नहीं है। बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी को ऐसे मौके पर अपने जीवनसाथी के बजाए टीम के साथ रहने के लिए विवश नहीं कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved