नई दिल्ली। भारत की इंटरनेशनल शूटर (Khush Seerat Kaur Sandhu) ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली, उनकी उम्र महज 17 साल की थी। मौत के वक्त वो पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) में अपने घर में मौजूद थीं। खुश सीरत कौर संधू (Khush Seerat Kaur Sandhu) ने कथित तौर पर 9 दिसंबर की सुबह खुद को गोली मार ली। संधू ने नेशनल लेवल पर कई मेडल्स जीते हैं, पुलिस (police) ने कहा कि उसने इसलिए खुदकुशी की क्योंकि वो अपनी हाल की परफॉरमेंस से दुखी थीं।
‘अपनी ही पिस्टल से खुद को मारी गोली’
फरीदकोट सिटी पुलिस के एसएचओ हरजिंदर सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘गुरुवार की सुबह हमें कंट्रोल रूम से कॉल आया कि एक लड़की ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली है जिसका घर फरीदकोट के हरिंदर नगर की गली नंबर-4 में है। हमें 17 की खुश सीरत कौर संधू की लाश मिली. उसने प्वाइंट 22 पिस्टल से खुद के सिर पर गोली मारी, जहां जख्म के निशान हैं।’ हालांकि पुलिस ने बताया कि मौका ए वारदात से अब तक कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है, लेकिन उनके परिजनों ने पुलिस को बताया कि हाल ही में दिल्ली में हुए नेशनल चैंपियनशिप (National Championships) में अपने प्रदर्शन को लेकर खुश सीरत कौर संधू (Khush Seerat Kaur Sandhu) काफी परेशान थीं।
फरीदकोट सिटी पुलिस (Faridkot City Police) ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और साथ ही खुश सीरत कौर संधू (Khush Seerat Kaur Sandhu) का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया है। खुश सीरत कौर संधू (Khush Seerat Kaur Sandhu) ने अपने करियर की शुरुआत एक तैराक के तौर पर की थी, लेकिन 4 साल पहले उसने शूटिंग में कदम रखा और नेशनल लेवल पर कई मेडल जीते, उनकी कोच शुखराज कौर (Sukhraj Kaur) ने बताया कि वो बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी थी और उन्हें इस तरह खोना दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले 4 महीने में शूटिंग (Shooting) के गलियारे में ये सुसाइड की दूसरी घटना है, इसी साल सितंबर में मोहाली (Mohali) की शूट नमनवीर सिंह बरार (Namanveer Singh Brar) ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved