• img-fluid

    इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची भारतीय जोड़ी, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने चिराग-सात्विक

  • June 17, 2023

    नई दिल्ली: भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज (Satwik Sairaj) और चिराग शेट्टी (chirag shetty) इंडोनेशिया ओपन के फाइनल (Indonesia Open Finals) में पहुंच गई है. सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया (South Korea) के मिन ह्यूक और सेउंग जे सियो को हराया. हालांकि, मेंस सिंगल सेमीफाइनल में भारतीय स्टार एचएस प्रणय (Indian star HS Prannoy) को हार का सामना करना पड़ा. एचएस प्रणय को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने हराया. इस मैच में भारतीय खिलाड़ी को विक्टर एक्सेलसेन ने 21-15, 21-15 से शिकस्त दी.

    बहरहाल, इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के मेंस डबल्स की बात करें तो सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने साउथ कोरिया के मिन ह्यूक और सेउंग जे सियो को 18-21, 21-19 और 21-18 से हराकर भारतीय फैंस को खुश होने का मौका दिया. वहीं, अब इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के मेंस डबल्स के फाइनल मुकाबाले में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी के सामने इंडोनेशिया या फिर मलेशिया के खिलाड़ी होंगे. दरअसल, इंडोनेशिया और मलेशिया के बीच सेमीपाइनल खेला जाएगा. इसमें जीतने वाली टीम को सामना भारत के साथ होगा.


    भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी और साउथ कोरिया के मिन ह्यूक और सेउंग जे सियो के बीच मुकाबला 1 घंटे 7 मिनट तक चला. हालांकि, पहले सेट में भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की. सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने अगले दो सेटों में साउथ कोरियाई खिलाड़ी को हराकर मैच अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 मेंस डबल्स में भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने साउथ कोरिया के मिन ह्यूक और सेउंग जे सियो को 18-21, 21-19 और 21-18 से हराया.

    Share:

    भाजपा को हराने के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया ये फॉर्मूला

    Sat Jun 17 , 2023
    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर सभी दल सियासी दाव-पेच में अभी से लग गए हैं. भाजपा को हराने के लिए विपक्ष रणनीति तैयार (opposition strategy prepared) करने में लगा हुआ है. कहते हैं लोकसभा चुनाव में जीत का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है. ऐसा सारे दलों का फोकस उत्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved