नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के नतीजे (second quarter results) का ऐलान कर दिया है। बैंक को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा 33.2 फीसदी बढ़कर 501 करोड़ रुपये (Profit up 33.2 per cent to Rs 501 crore) रहा है। बैंक को पिछले वर्ष की समान तिमाही में 376 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
बैंक ने रविवार को जारी बयान में बताया कि 30 सितंबर को समाप्त छमाही में बैंक का मुनाफा बढ़कर 893 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 703 करोड़ रुपये था। इसी तरह दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 5,852.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है जबकि जून तिमाही में यह 5,028 करोड़ रुपये थी।
इसी तरह इंडियन ओवरसीज बैंक का कुल कारोबार 4,23,589 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,34,441 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, बैंक का जमा 2,60,045 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,61,728 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक का गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का अनुपात पहले के 2.77 फीसदी से घटकर 2.56 फीसदी हो गया है, जबकि बैंक का सकल एनपीए 43 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा बैंक का ब्याज से आय 4,717.61 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 4,255 करोड़ रुपये रही थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved