img-fluid

इंडियन ओवरसीज बैंक का मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 555 करोड़ रुपये पर

February 10, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) (Indian Overseas Bank (IOB)) ने वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) की तीसरी तिमाही के नतीजे (third quarter results) का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) बैंक का मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 555 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में बैंक को 454 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


आईओबी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 555 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक को 454 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 6,006 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 5,317 करोड़ रुपये रही थी। ब्याज आय बढ़ने और परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार होने से उसके मुनाफे में इजाफा हुआ है।

बयान के मुताबिक इस दौरान बैंक की ब्याज आय 4,198 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,056 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 31 दिसंबर तक घटकर 8.19 फीसदी रह गईं, जो एक साल पहले की सामान अवधि में 10.4 फीसदी रही थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 2.63 फीसदी से घटकर 2.43 फीसदी रह गया। इसकी वजह से बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान 937 करोड़ रुपये से घटकर 711 करोड़ रुपये रह गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात 13 फीसदी बढ़कर 19.69 अरब डॉलर पर

Fri Feb 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात (Export of agricultural and processed food products) वित्त वर्ष 2022-23 के नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में 13 फीसदी बढ़कर 19.69 अरब डॉलर (13 percent increase to $ 19.69 billion) पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि के दौरान इन वस्तुओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved