img-fluid

भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन में इतिहास रचने के और करीब, चौथे दौर के मतदान में भी किया टॉप

July 20, 2022

नई दिल्ली। ब्रिटेन (Britain) के नए पीएम की रेस (New PM race) में शामिल भारतीय मूल (Indian-origin) के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने एक बार फिर बाजी मारी है। कंजर्वेटिव नेताओं (Conservative leaders) के बीच चल रहे मतदान के चौथे दौर में सुनक ने सबसे ज्यादा 118 वोट हासिल किए और टॉप पर रहे। इससे पहले भी तीन दौर के मतदान में सुनक ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया था। हर दौर के मतदान के साथ सुनक के पक्ष में वोटों की संख्या लगातार बढ़ रही है और वह ब्रिटेन में इतिहास रचने के करीब (close to making history) भी बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि अगर वह पीएम बन जाते हैं तो देश में भारतीय मूल के पहले पीएम होंगे।

बोरिस जॉनसन की विदाई के साथ ही ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के नेताओं के बीच मतदान शुरू हो गया है। चार दौर के मतदान हो चुके हैं और हर दौर के मतदान के साथ एक प्रतियोगी रेस से बाहर हो रहा है। अब तक के चार दौर के मतदान में भारतीय मूल के ऋषि सुनक आगे चल रहे हैं।


चौथे दौर में मिले 118 वोट
ब्रिटेन के नए पीएम के लिए चल रहे मतदान में ऋषि सुनक ने 118 मतों के साथ चौथे दौर पर भी जीत हासिल की है। चौथे दौर के मतदान में सुनक के पक्ष में 118 वोट मिले। जबकि, तीसरे दौर के मतदान में सुनक ने 115 वोट हासिल किए थे। हर दौर के मतदान में सुनक के पक्ष में वोटों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, चौथे दौर की वोटिंग में केमी बैडेनोच रेस से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन कार्यकाल में वित्त मंत्रालय संभाल रहे थे लेकिन, जॉनसन की नीतियों और फैसलों के कारण कैबिनेट उनके(बोरिस जॉनसन) के खिलाफ हो गई और ताबड़तोड़ इस्तीफों से बोरिस की सरकार गिरा दी। हालांकि नए पीएम के पदभार ग्रहण करने तक बोरिस जॉनसन को कार्यवाहक पीएम के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।

Share:

ब्रिटेन में भीषण गर्मी का तांडव, टूट गए सारे रिकॉर्ड, ट्रेन बेपटरी होने का खतरा बढ़ा

Wed Jul 20 , 2022
नई दिल्‍ली । ब्रिटेन (Britain) में भीषण गर्मी (heat) का तांडव देखने को मिल रहा है. तापमान (Temperature) पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मंगलवार को साउथ वेस्ट लंदन में तो तापमान 40.2 तक पहुंच गया. अब ये गर्मी का टॉर्चर भी तब देखने को मिला जब दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड (south east […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved