यूनाइटेड नेशंस । यूएन कैपिटल डेवेलपमेंट फंड (यूएनसीडीएफ) ने भारतीय मूल की प्रीति सिन्हा को कोल एक्जीक्यूटिव सेक्रेट्री के पद पर नियुक्त किया है।
प्रीति महिलाओं, युवाओं और लघु व्यापार और किसानों से जुड़े मुद्दों पर काम करेंगी। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वह कैपिटल मार्केट पर ज्यादा काम करेंगी। इससे पहले इस पद पर जुडिथ कार्ल कार्यरत थीं, जिन्होंने 30 साल तक यूएन कैपिटल डेवेलपमेंट फंड में काम किया और हाल ही में फरवरी में सेवानिवृत्त हो गई हैं।
उल्लेखनीय है कि सिन्हा के पास निवेश के क्षेत्र में 3 सालों का अनुभव है। इससे पहले वो फाइनेंसिंग फॉर डेवेलपमेंट में सीईओ के पद पर भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने हार्वर्ड केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट एजुकेशन प्रोग्राम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। साथ ही वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से ग्लोबल लीडरशिप से मास्टर्स की पढ़ाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved