• img-fluid

    भारतवंशी निक्की ने किया अमेरिका में अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान

  • February 14, 2023

    नई दिल्ली: भारतीय मूल की निक्की हेली (Indian origin Nikki Haley) ने संयुक्त राज्य अमेरिका (America) में अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान (Announcement of contesting presidential election) किया है. साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और ट्रंप प्रशासन (trump administration) के कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत रहीं निक्की हेली ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए अपने अभियान की शुरुआत की है. ऐसे में वह पार्टी के अंदर डोनाल्ड ट्रंप के सामने बड़ी चुनौती मानी जा रही हैं.

    बता दें, दो साल पहले उन्होंने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह 2024 में वाइट हाउस के लिए अपने पूर्व बॉस को चुनौती नहीं देंगी. निक्की हेली ने एक वीडियो संदेश के जरिए चुनावों के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. 51 साल की निक्की हेली दक्षिण कौरोलाइन की दो बार गर्वनर रह चुकी हैं. इससे पहले ट्रंप अपनी पार्टी की तरफ से 2024 के चुनाव के लिए दावेदारी पेश करने वाले अकेले नेता थे. लेकिन निक्की हेली भी इस रेस में कूद पड़ी हैं और उनके लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं.

    उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, “मैं निक्की हेली हूं, और मैं राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल हूं,” उन्होंने कहा, हमारे मकसद को मजबूत करने के लिए यह नई पीढ़ी के नेतृत्व का समय है. चीन और रूस आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें लगता है हमें धमकाया जा सकता है, लात मारी जा सकती गै. लेकिन मैं धमकाने वालों ने नहीं डरती. मैं निक्की हेली हूं और मैं राष्ट्रपति के लिए दौड़ रही हूं.


    ये घोषणा तब हुई है, जब 1 फरवरी को उन्होंने ट्वीट किया था कि 15 फरवरी को मेरा परिवार और मैं एक बड़ी घोषणा करेंगे और हां, ये साउथ कोरोलिना के लिए वास्तव में एक बेहद शानदार दिन होगा. हेली का जन्म सिख माता-पिता अजीत सिंह रंधावा और राज कौर रंधावा के यहां हुआ था. ये 1960 के दशक में पंजाब से कनाडा और फिर अमेरिका चले गए.

    भारतीय अमेरिकियों ने इस घोषणा का स्वागत किया है. रिपब्लिकन फंडरेजर संपत शिवांगी ने कहा कि बड़े और प्रभावशाली भारतीय अमेरिकी समुदाय की ओर से आने वाले दिनों में उनकी सफलता की कामना करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि वह 2024 में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने में सफल हों. हमारे समुदाय की तरफ से उन्हें पूरा समर्थन है. हेली में एक विशेष गुण यह है कि वो अपनी जड़ों और अपनी पैतृक मातृभूमि भारत को नहीं भूली हैं. उन्होंने भारत का दौरा किया और हमारे प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

    हेली के पिता पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे और उनकी मां ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी. 39 साल की उम्र में हेली अमेरिका में सबसे कम उम्र की गवर्नर बनीं. जनवरी 2011 में उन्होंने कार्यभार संभाला और दक्षिण कैरोलिना की पहली महिला गवर्नर के रूप में इतिहास रचा. वह राज्य की पहली भारतीय अमेरिकी गवर्नर भी थीं. जनवरी 2017 से दिसंबर 2018 तक उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में 29वें अमेरिकी राजदूत के रूप में काम किया.

    Share:

    MP महिला कांग्रेस की महासचिव ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, जानिए पूरा मामला

    Tue Feb 14 , 2023
    भोपाल। हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा किए गए खुलासे के क्रम में अदाणी समूह की कंपनियों (Adani group companies) के खिलाफ जांच की मांग के लिए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव जया ठाकुर ने एक मौजूदा न्यायाधीश की देखरेख में जांच की मांग करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved