वाशिंगटन। व्हाइट हाउस (White House) के अनुभवी पत्रकार और भारत-अमेरिकी संवाद समिति के संपादक व संस्थापक तेजिंदर सिंह का अमेरिका(America) में निधन(Death) हो गया है। तेजिंदर सिंह ने वाशिंगटन स्थित स्वतंत्र मीडिया संगठन और इंडिया-अमेरिका टुडे की स्थापना की। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय US Department of Defense (Pentagon) के प्रेस सचिव जॉन किर्बी (Press Secretary John Kirby) ने उनके निधन पर शोक जताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved