• img-fluid

    हमले में गंभीर रूप से घायल भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक सलमान रुश्दी की हालत स्थिर

  • August 13, 2022


    नई दिल्ली । न्यूयॉर्क में (In Newyork) एक कार्यक्रम के दौरान (During an Event) हुए हमले में (In the Attack) गंभीर रूप से घायल (Critically Injured) भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक (Indian-origin English Writer) सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) की हालत स्थिर है (Is in Stable Condition) । उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है ।


    न्‍यूयॉर्क पुलिस ने चाकू से हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि रुश्‍दी को हेलीकॉप्‍टर से अस्‍पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार, हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। इंटरव्‍यू ले रहे एक व्‍यक्ति को भी हमले के दौरान सिर में मामूली चोट आई है। कुछ फोटो में हमले के बाद मंच पर खून के धब्‍बे साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को रुश्‍दी जब लेक्‍चर देने वाले थे, तब उन पर हमला किया गया।

    इस हमले को लेकर एक चश्मदीद (रब्बी चार्ल्स) ने आंखों देखी बताई है। जिस समय रुश्दी पर हमला हुआ उस दौरान रब्बी चार्ल्स उस हॉल में ही मौजूद थे जहां रुश्दी को कुछ ही देर में भाषण देना था। रब्बी चार्ल्स ने बताया कि हमलावर पहले उस प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया जहां रुश्दी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। इसके बाद वो रुश्दी के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने लगा। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये शख्स करना क्या चाह रहा है। इससे पहले कि वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारी कुछ समझ पाते हमलावर ने रुश्दी पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। करीब 20 सेकेंड तक आरोपी ने रुश्दी पर एक के बाद एक करीब 10 से 15 वार किए ।

    गौरतलब है कि भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक रुश्‍दी 1980 के दशक में अपनी पुस्‍तक Satanic Verses को लेकर विवादों में आ गए  थे। इस पुस्‍तक को लेकर मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश था, इस पुस्‍तक पर ईरान सहित कई देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया था। ईरान के एक धार्मिक नेता ने तो उनकी मौत पर फतवा भी जारी कर दिया था। इसके बाद से रुश्‍दी लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं।

    Share:

    जबलपुर अग्निकांड के बाद प्रशासन ने 108 अस्पतालों को जारी किया नोटिस, 28 के लाइसेंस निरस्त

    Sat Aug 13 , 2022
    जबलपुर। जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल (New Life Multi Specialist Hospital in Jabalpur) में हुए हादसे की घटना के बाद जिला प्रशासन (district administration) निजी अस्पतालों में फायर, इलेक्ट्रिकल और बिल्डिंग रूल्स को लेकर सख्त हो गया है। प्रोविजनल फायर एनओसी लैप्स (Provisional Fire NOC Lapses) होने जाने के कारण 28 अस्पतालों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved