img-fluid

कनाडा में सुरक्षित नहीं भारतीय मूल के नागरिक! ओटावा में एक की चाकू घोंपकर हत्या

  • April 05, 2025

    डेस्क: भारतीय मूल के नागरिक क्या कनाडा में वाकई में सुरक्षित हैं? भारतीय मूल के नागरिकों पर कनाडा में हो रहे हमलों के कारण लगातार यह सवाल बार-बार पूछा जा रहा है. भारत और कनाडा के बीच पिछले काफी समय से तनाव जारी है. इस बीच कनाडा में एक बड़ी घटना घटी है. कनाडा के ओटावा के नजदीक के एक शहर रॉकलैंड में एक भारतीय मूल के नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है.


    वहीं, स्थानीय पुलिस ने इस हत्या के आरोप में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इस बात की पुष्टि कनाडा में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर की है. हालांकि, इस घटना की अन्य परिस्थितियों के बारे में स्थानीय पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.

    कनाडा में भारतीय दूतावास ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “हम कनाडा के ओटावा के रॉकलैंड शहर में एक भारतीय मूल के नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या से बहुत दुखी हैं. इस घटना के बाद हम पीड़ित परिवार के साथ संपर्क में हैं. स्थानीय पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हम स्थानीय कम्युनिटी एसोसिएशन के जरित पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने के लिए संपर्क में हैं.”

    Share:

    'मैंने पहले ही कहा था ये मुसलमानों...', वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी

    Sat Apr 5 , 2025
    नई दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से पास कर दिया गया है. इस बिल को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. उनका कहना है कि यह कानून मुसलमानों के खिलाफ है. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved