डेस्क: भारतीय मूल के नागरिक क्या कनाडा में वाकई में सुरक्षित हैं? भारतीय मूल के नागरिकों पर कनाडा में हो रहे हमलों के कारण लगातार यह सवाल बार-बार पूछा जा रहा है. भारत और कनाडा के बीच पिछले काफी समय से तनाव जारी है. इस बीच कनाडा में एक बड़ी घटना घटी है. कनाडा के ओटावा के नजदीक के एक शहर रॉकलैंड में एक भारतीय मूल के नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है.
वहीं, स्थानीय पुलिस ने इस हत्या के आरोप में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. इस बात की पुष्टि कनाडा में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर की है. हालांकि, इस घटना की अन्य परिस्थितियों के बारे में स्थानीय पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है.
कनाडा में भारतीय दूतावास ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “हम कनाडा के ओटावा के रॉकलैंड शहर में एक भारतीय मूल के नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या से बहुत दुखी हैं. इस घटना के बाद हम पीड़ित परिवार के साथ संपर्क में हैं. स्थानीय पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हम स्थानीय कम्युनिटी एसोसिएशन के जरित पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने के लिए संपर्क में हैं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved