• img-fluid

    अमेरिका के टॉप-10 में शामिल भारतीय मूल के सीईओ, कमाते है सबसे अधिक सैलरी

  • June 27, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अमेरिका(America) में सबसे अधिक सैलरी(The highest salary) पाने वाले भारतीय मूल के सीईओ(CEOs of Indian origin) के नाम पूछने पर अगर आप आज सुंदर पिचाई(Sundar Pichai) या सत्य नडेला(satya nadella) को बताते हैं तो, आप गलत होंगे। क्योंकि, पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ निकेश अरोड़ा अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ की लिस्ट में हैं। हैरत की बात यह है कि अमेरिका के टॉप-10 सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की लिस्ट में केवल एक ही भारतीय मूल के सीईओ ने जगह बनाई है।

    सी-सूट कॉम्प की एक रिपोर्ट के अनुसार पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ और चेयरमैन निकेश अरोड़ा, यूएसए में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ की लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। डेटा एनालिटिक्स फर्म सी-सूट कॉम्प ने अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की अपनी लेटेस्ट लिस्ट जारी कर दी है।

    दो सूचियां दो मानदंडों के आधार पर

    सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की दो सूचियां दो मानदंडों के आधार पर जारी की गईं। जैसे 2023 में टोटल कंपनसेशन ग्रांटेड और वास्तव में दिया गया कंपनसेशन। गूगल के भारतीय-अमेरिकी सीईओ सुंदर पिचाई किसी भी सूची में जगह नहीं बना पाए और न ही माइक्रोसॉफट के सत्य नडेला। दूसरी ओर पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के 56 साल के निकेश अरोड़ा दोनों सूचियों में जगह बनाने में सफल रहे।

    निकेश अरोड़ा 151.4 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ 2023 में कुल दिए गए कंपनसेशन के हिसाब से अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे। अरोड़ा ने 266.4 मिलियन डॉलर के सालाना पैकेज के साथ 2023 में वास्तव में दिए गए पैकेज के हिसाब से अमेरिका में सबसे अधिक कमाई करने वाले सीईओ की लिस्ट में भी जगह बनाई।

    2023 में 1.4 बिलियन डॉलर की चौंका देने वाली कमाई करने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस लिस्ट में टॉप पर हैं। 1 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे सीईओ पैलंटिर टेक्नोलॉजीज के अलेक्जेंडर कार्प हैं।

    कौन हैं निकेश अरोड़ा ?

    2018 में पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के सीईओ का पद संभालने से पहले निकेश अरोड़ा गूगल और सॉफ्टबैंक ग्रुप में काम कर चुके थे। अरोड़ा एक भारतीय वायु सेना अधिकारी के घर पैदा हुए और उन्होंने दिल्ली के एयर फोर्स पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।

    बीएचयू से इंजीनियरिंग की

    अरोड़ा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (अब IIT-BHU) के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए और बोस्टन कॉलेज से एमएससी की डिग्री भी हासिल की है।

    अरोड़ा ने गूगल में टॉप लेवल के रोल में 10 साल बिताए। 2014 में उन्होंने सॉफ्टबैंक ग्रुप में चेयरमैन और सीओओ के रूप में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया। उन्होंने टी-मोबाइल और भारती एयरटेल, यूरोप में भी काम किया है।

    Share:

    वंदे भारत को लेकर रेलवे का फैसला, इन रूटों पर घटा दी ट्रेन की गति, जानिए क्‍या है वजह ?

    Thu Jun 27 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश की सबसे लोकप्रिय वंदे भारत (Vande Bharat) को लेकर रेलवे (Railway) काफी उत्साहित है। आए दिन रेलवे की तरफ से अलग-अलग रूटों पर वंदे भारत का परिचालन किया जा रहा है। रेलवे वंदे भारत की गति को बढ़ाने के लिए अलग-अलग रूटों पर काम कर रहा है। इसी बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved