img-fluid

इंडियन ऑयल की नई पहल, अब ग्राहकों को मिलेंगे QR Code वाले LPG सिलेंडर

November 17, 2022

नई दिल्ली। अगर आप भी घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही देशभर में क्यूआर कोड (QR Code) वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder) मिलने लगेंगे। दरअसल, सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने एलपीजी सिलेंडरों के लिए यूनिट कोड-बेस्ड ट्रैक और ट्रेस (Unit Code-Based Track and Trace) पहल शुरू की है। इसकी जानकारी बुधवार को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी।


20,000 QR कोड एलपीजी सिलेंडर हुए जारी
वर्ल्ड एलपीजी वीक 2022 (World LPG Week 2022) के अवसर पर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh puri) ने बताया कि सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडरों पर क्यूआर कोड का एक स्पेशल लेबल लगाया जा रहा है। यूनिट कोड-बेस्ड ट्रैक के तहत पहले फेज में क्यूआर कोड के साथ एम्बेडेड 20,000 एलपीजी सिलेंडर जारी किए गए। बता दें कि यह एक प्रकार का बारकोड है, जिसे डिजिटल डिवाइस द्वारा रीड किया जा सकता है। पुरी ने कहा कि अगले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड लग जाएगा।

ग्राहकों को होगा फायदा
आपको बता दें कि QR कोड लगाने के पीछे सरकार का उद्देश्य गैस की चोरी रोकना और सुरक्षा प्रदान करना है। ग्राहक क्यूआर कोड के जरिए सिलेंडर चोरी होने पर उसे आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही सिलेंडर की क़्वालिटी का ऑडिट कर सकेंगे। इस कोड के जरिए ग्राहकों को सिलेंडर से जुड़ी सभी जानकारी मिनटों में मिल जाएंगी।

Share:

इस्तांबुल: शख्‍स को ऐसा गुनाह करना पड़ा बेहद भारी, कोर्ट ने सुना दी 8,658 साल की जेल की सजा

Thu Nov 17 , 2022
नई दिल्‍ली। इस्तांबुल (Istanbul) की एक अदालत ने बुधवार को मुस्लिम टेलीविजन (muslim television) के एक उपदेशक अदनान ओक्तार को 8,658 साल की जेल की सजा सुनाई है. वह छोटे-छोटे कपड़े पहनने वाली और खूब सारा मेकअप करने वाली महिला एंकर्स से घिरा रहता था और उन सबको “बिल्ली की बच्ची” कहकर बुलाता रहता था. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved