img-fluid

इंडियन ऑयल और एसटी महामंडल के बीच समझौता, एसटी महामंडल खोलेगा पेट्रोल पंप

August 19, 2020

मुंबई। इंडियन इंडियन ऑयल और महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) ने एक करार किया है। इस करार यानी अनुबंध के तहत एसटी महामंडल जल्द पेट्रोल पंप शुरू करेगा। दरअसल यात्री परिवहन के अलावा एसटी महामंडल अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए एक नए स्रोत के रूप में जल्द ही आम जनता के लिए पेट्रोल और डीजल पंप शुरू करेगा।

महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री व एसटी महामंडल के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल परब की मौजूदगी में मंगलवार को एसटी कॉर्पोरेशन और इंडियन ऑयल के बीच एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के अनुसार भविष्य में राज्य में एसटी महामंडल की खाली पड़ी जमीन पर 30 स्थानों पर पेट्रोल-डीजल पंप और 5 स्थानों पर एलएनजी पंप (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) शुरू किए जाएंगे।

पेट्रोल-डीजल पंप और एलएनजी पंप का निर्माण इंडियन ऑयल द्वारा किया जाएगा और इसका संचालन एसटी कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा। परब ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर एसटी को यात्री की कमी कारण हजारों करोड़ का राजस्व गंवाना पड़ रहा है। यात्री टिकट जो इसके राजस्व का मुख्य स्रोत हैं। ऐसे परिदृश्य में एसटी ने आय के वैकल्पिक स्रोतों की तलाश शुरू कर दी है। इसमें मुख्य रूप से माल ढुलाई जैसी गतिविधियों को सभी स्तरों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। टायर बदलने की परियोजना से वाणिज्यिक उत्पादन भी शुरू हो गया है।

परिवहन मंत्री के मुताबिक आय के ऐसे कई स्रोतों के साथ, राज्य के विभिन्न हिस्सों में एसटी के खाली जगह पर इंडियन ऑयल के साथ मिलकर पेट्रोल-डीजल और एलएनजी आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे एसटी महामंडल के लिए स्थायी आय का एक स्थिर स्रोत निर्माण होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

रियल सोसिएदाद ने मिडफील्डर डेविड सिल्वा के साथ किया दो साल का करार

Wed Aug 19 , 2020
सैन सेबेस्टियन। रियल सोसिएदाद ने मिडफील्डर डेविड सिल्वा के साथ दो साल का करार किया है। 34 वर्षीय सिल्वा के इस कदम ने उनके प्रशंसकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया है। क्लब द्वारा डेविड सिल्वा के साथ करार की पुष्टि किए जाने के कुछ ही समय बाद रियल सोसिएदाद की वेबसाइट क्रैश हो गई। क्लब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved