• img-fluid

    भारतीय नौसेना का जलपोत ‘आईएनएस कदमत्त’ जापान पहुंचा

  • December 03, 2023


    नई दिल्ली । भारतीय नौसेना का जलपोत (Indian Navy’s Ship) ‘आईएनएस कदमत्त’ (‘INS Kadmatt’) जापान पहुंचा (Reached Japan) । रविवार को इस यात्रा की जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने बताया कि आईएनएस कदमत्त एक पनडुब्बी रोधी लड़ाकू जलपोत है। यह जलपोत अत्याधुनिक हथियारों से लैस है। उत्तरी प्रशांत महासागर में लंबी दूरी की ऑपरेशनल तैनाती पर आईएनएस कदमत्त जापान पहुंचा है।

    इस यात्रा का मकसद भारत एवं जापान के बीच समुद्री सहयोग को और मजबूत करना है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ऑपरेशनल टर्नअराउंड (ओटीआर) के लिए भारतीय नौसैनिक जहाज ने जापान के योकोसुका में प्रवेश किया है। इस प्रवास के दौरान पेशेवर संवाद और सामुदायिक कल्याण की गतिविधियों सहित जहाज पर यात्राओं की योजना तैयार की गई हैं। जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) के साथ बातचीत में जहाजों पर परस्पर दौरा (क्रॉस-शिप विजिट), विचारों का पेशेवर आदान-प्रदान, संयुक्त योग शिविर और समुद्री साझेदारी अभ्यास (एमपीएक्स) के लिए समन्वय बैठक शामिल होगी।

    रक्षा मंत्रालय का कहना है कि योकोसुका में यह जहाज जापान में भारतीय प्रवासियों की उपस्थिति में 4 दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस मनाएगा। हाल ही में, आईएनएस कदमत्त ने दोनों नौसेनाओं के बीच हस्ताक्षरित आपूर्ति एवं सेवाओं के पारस्परिक प्रावधान (आरपीएसएस) के सिद्धांतों के तहत 28 नवंबर 2023 को ओकिनावा तट पर जेएमएसडीएफ फास्ट कॉम्बैट सपोर्ट शिप, जेएस टोवाडा के साथ ईंधन भरने का कार्य भी किया है। आईएनएस कदमत्त की जापान यात्रा और जेएमएसडीएफ के साथ बातचीत का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में दोनों देशों के दृष्टिकोण के अनुरूप भारत एवं जापान के बीच समुद्री सहयोग को और मजबूत करना है। आईएनएस कदमत्त स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई और निर्मित एक पनडुब्बी रोधी लड़ाकू जलपोत है, जोकि अत्याधुनिक एएस हथियार सूट से सुसज्जित है।

    Share:

    राजस्थान में नहीं बदला रिवाज, CM गहलोत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

    Sun Dec 3 , 2023
    नई दिल्ली: राजस्थान के सुनहरे भविष्य की कमान अगले 5 साल के लिए बीजेपी के हाथों में जाती दिख रही है. अब तक की काउंटिंग में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है. धोरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan Election Result 2023) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved